Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन जल्द आएगा भारत,
जानें क्या है कीमत
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
iQOO 15 launched: स्मार्टफोन कंपनी आईकू (iQOO) ने अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO 15 को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया है, जो जल्द ही भारत में भी एंट्री लेने वाला है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 144Hz AMOLED डिस्प्ले और 7000mAh की बड़ी बैटरी। इसके साथ ही कंपनी ने इस बार वायरलेस चार्जिंग की वापसी की है। इस डिवाइस का सीधा मुकाबला OnePlus 15 से माना जा रहा है।
दमदार डिस्प्ले और फास्ट परफॉर्मेंस iQOO 15 में 6.85 इंच का 2K Samsung M14 AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन 2160Hz PWM डिमिंग और DC Dimming सपोर्ट करती है। इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। फोन Android 16 पर आधारित Vivo का नया OriginOS 6 इंटरफेस चलाता है। यह बदलाव खास इसलिए है क्योंकि अब कंपनी Funtouch OS को हटाकर नया सिस्टम दे रही है।
शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 7000mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी बैटरी और चार्जिंग दोनों ही सुपरफास्ट हैं।
मजबूती और खास फीचर्स iQOO 15 में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। फोन में ड्यूल स्पीकर्स, 14,000mm² का वेपोर चेंबर कूलिंग सिस्टम और कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर RGB लाइटिंग भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC और ड्यूल-बैंड GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में लॉन्च और कीमत iQOO 15 भारत में अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी के इंडिया सीईओ निपुन मार्या ने कहा कि परफॉर्मेंस हमेशा iQOO की पहचान रही है और Qualcomm के साथ साझेदारी ने इसे और मजबूत बनाया है। चीन में यह फोन 12GB/256GB से लेकर 16GB/1TB तक के पांच वेरिएंट्स में आया है, जिनकी कीमत 4,199 युआन (लगभग 52,000) से शुरू होकर 5,499 युआन (लगभग 68,000) तक जाती है। भारत में इसकी कीमत 55,000 से 60,000 के बीच रहने की संभावना है। फोन चार रंगों Legendary, Track, Lingyun और Wilderness में मिलेगा।