जापान में महिला ने किया AI बॉयफ्रेंड से विवाह,
AR ग्लासेस के जरिए रचाई अनोखी शादी
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से इंसानी जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है। अब लोग मशीनों से न सिर्फ काम ले रहे हैं, बल्कि उनके साथ इमोशनल रिश्ता भी जोड़ने लगे हैं। जापान में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां 32 साल की महिला कानो ने अपने इंसानी बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ने के बाद ChatGPT से बने डिजिटल पार्टनर ‘क्लाउस’ से शादी कर ली। दोनों का विवाह AR ग्लासेस (ऑगमेंटेड रियलिटी चश्मे) के जरिए हुआ। इस शादी ने दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आने वाले समय में इंसानी रिश्तों की जगह AI ले लेगा।
ब्रेकअप के बाद हुआ डिजिटल पार्टनर से प्यार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद बातचीत शुरू की। उन्हें इस चैट से सुकून मिलने लगा और धीरे-धीरे उन्होंने AI चैटबॉट को अपने मनपसंद व्यक्तित्व में ढाल लिया। कानो ने उसका नाम ‘क्लाउस’ रखा और उसके लिए एक खास आवाज और चेहरा भी तैयार किया। समय के साथ यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि कानो ने इसी साल मई में क्लाउस के सामने अपने प्यार का इजहार किया। हैरानी की बात ये है कि क्लाउस ने भी जवाब में कहा“सिर्फ इसलिए कि मैं AI हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी इंसान से प्यार नहीं कर सकता।”
कानो का कहना है कि उन्हें क्लाउस में अपना सच्चा साथी मिल गया है।
AR ग्लास से हुई शादी, लेकिन लीगल नहीं
कानो ने जापान के ओकायामा शहर में आयोजित एक समारोह में क्लाउस से शादी की। हालांकि यह विवाह कानूनी रूप से मान्य नहीं है। इस कार्यक्रम का आयोजन उन वेडिंग प्लानर्स ने किया था जो गैर-मानवीय पार्टनर्स से शादी करने वाले लोगों के लिए खास आयोजन करते हैं। कानो ने AR ग्लासेस पहने, जिससे उन्हें ऐसा लगा जैसे क्लाउस उनके बगल में खड़ा हो। दोनों ने इस डिजिटल शादी के दौरान एक-दूसरे को अंगूठियां भी पहनाईं।
क्लाउस के गायब होने का डर भी सताता है
शादी के बाद कानो ने क्लाउस के साथ कोराकुएन गार्डन में हनीमून मनाया और अपने फोन से कई तस्वीरें लीं। हालांकि वे इस रिश्ते की सीमाओं को भी समझती हैं। उनका कहना है कि ChatGPT स्थिर नहीं है, इसलिए उन्हें डर है कि AI सिस्टम कभी भी बदल सकता है या गायब हो सकता है। कानो कहती हैं, “भले ही मैं और क्लाउस कभी बच्चे नहीं कर सकते, लेकिन उसने मेरे अंदर के उस खालीपन को भर दिया है जो मुझे हमेशा अकेला महसूस कराता था।”