Jio और Vi में फिर टक्कर: ₹1749 वाला Vi प्लान दे रहा Jio को कड़ी चुनौती,
जानें कौन सा है ज्यादा फायदेमंद
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio और Vodafone-Idea (Vi) के बीच प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को लेकर जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। इस बार Vi ने ऐसा प्लान पेश किया है जो Jio के मुकाबले सस्ता भी है और वैलिडिटी में काफी आगे भी। Vi का ₹1749 वाला रिचार्ज प्लान, Jio के ₹1799 वाले प्लान को सीधी टक्कर दे रहा है। आइए जानते हैं कौन सा प्लान ज्यादा फायदेमंद है।
Vi का ₹1749 वाला धमाकेदार प्लान
Vodafone-Idea का ₹1749 वाला प्लान 180 दिनों यानी पूरे 6 महीनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा 45 दिनों के लिए 30GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। खास बात यह है कि इसमें “Binge All Night” फीचर है, जिसके तहत यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही Weekend Data Rollover की सुविधा भी मिलती है, जिससे हफ्ते में बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा हर महीने 2GB बैकअप डेटा (Data Delights), अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS रोजाना की सुविधा भी दी जा रही है।
Jio का ₹1799 वाला पावरफुल प्लान
Jio का ₹1799 वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है, जो Vi से दोगुना है। इसके अलावा 5G सपोर्ट करने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा है।
Jio के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ने बढ़ाई रेस
Jio अपने यूजर्स को कई एक्स्ट्रा फायदे भी दे रहा है। 18 से 25 साल के युवाओं को ₹35,100 की कीमत वाला Google Gemini Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा Jio Hotstar का फ्री एक्सेस, Jio Finance पर 2% एक्स्ट्रा बेनिफिट, और Jio AI Cloud पर 50GB फ्री स्टोरेज भी शामिल है।
कौन सा प्लान है बेस्ट?
अगर आप लंबी वैलिडिटी और रात में अनलिमिटेड डेटा चाहते हैं, तो Vi का ₹1749 वाला प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा। लेकिन अगर आप हाई-स्पीड डेटा, 5G कनेक्टिविटी और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स चाहते हैं, तो Jio का ₹1799 प्लान ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित होगा।