ठंड ने दी दस्तक, जानिए आपकी फैमिली के लिए कौन सा गीजर रहेगा परफेक्ट,
गलत साइज चुनने पर बढ़ सकता है बिजली बिल
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
जैसे-जैसे अक्टूबर खत्म हो रहा है और नवंबर करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सर्द हवाएं दस्तक देने लगी हैं। सुबह-शाम की ठंड ने अब लोगों को गर्म पानी की याद दिला दी है। एसी और कूलर के दिन बीत चुके हैं और अब बाथरूम में गीजर की जरूरत महसूस होने लगी है। ऐसे में अगर आप भी नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि ज्यादातर लोग गीजर खरीदते समय सबसे बड़ी गलती उसके साइज को लेकर करते हैं। सही साइज का चुनाव न करने पर या तो पानी जल्दी खत्म हो जाता है या फिर बिजली का बिल तेजी से बढ़ जाता है। इसलिए आइए जानते हैं, आपकी फैमिली के हिसाब से कौन सा गीजर रहेगा सबसे बेहतर।
1 या 2 लोगों के लिए परफेक्ट गीजर अगर आप अकेले रहते हैं या फिर आपके परिवार में सिर्फ दो सदस्य हैं, तो आपके लिए 3 से 10 लीटर क्षमता वाला गीजर सबसे सही रहेगा। अकेले रहने वालों के लिए 3 लीटर का इंस्टेंट गीजर बिल्कुल परफेक्ट है। यह छोटा, हल्का और कॉम्पैक्ट होता है जो कम जगह घेरता है और सिर्फ 2-3 मिनट में पानी गर्म कर देता है। वहीं, अगर घर में दो लोग हैं तो 10 लीटर का स्टोरेज गीजर बेहतर रहेगा। यह एक बार में पर्याप्त मात्रा में पानी गर्म कर देता है, जिससे दोनों लोग आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही बिजली की खपत भी कम होती है और पानी लंबे समय तक गर्म रहता है।
3 से 4 लोगों वाले परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन मध्यम आकार की फैमिली यानी 3 से 4 सदस्यों के लिए 15 से 25 लीटर वाला गीजर एकदम उपयुक्त है। इस साइज में इतना पानी एक बार में गर्म हो जाता है कि परिवार के सभी सदस्य बारी-बारी से आराम से नहा सकते हैं। कई आधुनिक मॉडल्स में ग्लास-लाइन टैंक तकनीक दी जाती है, जो जंग और कैल्सियम जमने से बचाती है। इससे गीजर की लाइफ भी बढ़ जाती है और उसकी परफॉर्मेंस लंबे समय तक बनी रहती है।
बड़ी फैमिली के लिए सही चुनाव अगर आपके घर में 4 से 6 लोग रहते हैं या दो बाथरूम हैं, तो 25 से 35 लीटर वाला गीजर आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस साइज का गीजर एक बार में ज्यादा पानी गर्म कर देता है और वह लंबे समय तक गर्म भी रहता है। इसका फायदा यह है कि बार-बार गीजर चालू करने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे बिजली की बचत होती है।
सही साइज का चुनाव क्यों जरूरी है अक्सर लोग सोचते हैं कि बड़ा गीजर लेने से काम जल्दी हो जाएगा, लेकिन यह सोच पूरी तरह सही नहीं है। जरूरत से ज्यादा बड़ी कैपेसिटी का गीजर लेने से बिजली का खर्च बढ़ जाता है, जबकि छोटा गीजर आपकी जरूरत पूरी नहीं कर पाता। इसलिए गीजर खरीदने से पहले अपने परिवार के सदस्यों की संख्या, इस्तेमाल की आदतें और बाथरूम के साइज को ध्यान में रखकर ही फैसला करें।