KTM 390 एडवेंचर बाइक की कीमतों में बड़ी वृद्धि,
जानिए नई एक्स-शोरूम रेट
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारतीय बाजार में एडवेंचर बाइक प्रेमियों के लिए लोकप्रिय KTM 390 एडवेंचर सीरीज की कीमतों में हाल ही में बड़ा इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, KTM ने अपनी 390cc एडवेंचर बाइक मॉडल—KTM 390 एडवेंचर X और KTM 390 एडवेंचर—की कीमतें बढ़ा दी हैं। हालांकि कंपनी ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह बदलाव ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण GST दर में हाल ही में किया गया बदलाव बताया जा रहा है।
GST दर में बदलाव कारण केंद्रीय सरकार ने 22 सितंबर 2025 को 350cc से अधिक इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर GST दर को 31% से बढ़ाकर 40% कर दिया। इस बड़े टैक्स इजाफे के चलते KTM जैसी हाई-कैपेसिटी बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी आ गई है। कंपनी ने इस अतिरिक्त टैक्स का बोझ अब सीधे ग्राहकों पर डाल दिया है।
KTM 390 एडवेंचर X और 390 एडवेंचर की नई कीमत रिपोर्ट्स के अनुसार, KTM 390 एडवेंचर X की कीमत में ₹22,000 का इजाफा हुआ है। इसी तरह, KTM 390 एडवेंचर के प्रीमियम मॉडल की कीमत में ₹27,000 तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बदलाव दोनों मोटरसाइकिलों की एक्स-शोरूम कीमतों में लागू हुआ है।
नई एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ी हुई कीमतों के बाद, KTM 390 एडवेंचर X की नई एक्स-शोरूम कीमत ₹3.26 लाख हो गई है। वहीं KTM 390 एडवेंचर की नई एक्स-शोरूम कीमत बढ़कर ₹3.95 लाख तक पहुँच गई है। इससे ग्राहकों के लिए बाइक खरीदना अब थोड़ा महंगा हो गया है। गौरतलब है कि पहले बजाज ऑटो ने GST के प्रभाव को अस्थायी रूप से अपने ग्राहकों पर नहीं डाला था, लेकिन अब इस निर्णय को बदलते हुए इन मॉडलों की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। इस बदलाव के बाद एडवेंचर बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को नई कीमतों के अनुसार अपनी योजना बनानी होगी।