Lava Agni 4 लॉन्च से पहले नया Demo@Home कैंपेन,
घर पर आजमाएं फोन
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
लावा मोबाइल अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lava Agni 4 20 नवंबर 2025 को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक अनोखी योजना शुरू की है, जिससे ग्राहक फोन को घर पर ही बिना पैसे खर्च किए इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि फोन पसंद आए तो खरीद सकते हैं, और पसंद नहीं आए तो खरीदने से मना कर सकते हैं। यह स्कीम भारत में स्मार्टफोन बाजार में अपनी तरह की पहली पहल मानी जा रही है।
Demo@Home स्कीम का तरीका इस योजना के तहत लावा के इंजीनियर ग्राहक के घर जाकर फोन के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और यूजर एक्सपीरियंस से परिचित कराएंगे। ग्राहक फोन को हाथ में लेकर उसकी सभी विशेषताओं का अनुभव कर सकेंगे। इसके बाद यदि फोन पसंद आता है तो ग्राहक इसे खरीद सकते हैं, अन्यथा इसे रिजेक्ट कर सकते हैं। इस योजना को फिलहाल केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु शहरों में लागू किया गया है।
फोन की कीमत और वेरिएंट लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Lava Agni 4 का 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,999 से 24,999 रुपये के बीच आ सकता है। फोन को ब्लैक, सिल्वर, डार्क ग्रे, लूनर मिस्ट और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। Lava Agni 4 के टीजर में हैंडसेट के हॉरिजेंटल पिल आकार के डुअल कैमरा सिस्टम को दिखाया गया है, जो Nothing Phone 2a के ऑप्टिक्स यूनिट जैसा लगता है। कैमरा सेंसर के ऊपर डुअल-एलईडी फ्लैश और बीच में AGNI ब्रांडिंग दिखाई दे रही है।
डेमो स्कीम कब और कैसे होगी Lava Agni 4 का Demo@Home कैंपेन 20 से 24 नवंबर के बीच दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। ग्राहक एक फॉर्म भरकर लावा इंजीनियर को घर पर डेमो के लिए बुला सकते हैं। कंपनी ने बताया कि सीमित संख्या में कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे और उनसे संपर्क कर डेमो के लिए बुलाया जाएगा। यह नई पहल ग्राहकों को फोन खरीदने से पहले उसका पूरा अनुभव देने और सही चुनाव करने में मदद करेगी।