महिंद्रा ने लॉन्च किया BE 6 Formula E एडिशन,
दमदार रेंज और रेसिंग लुक के साथ आया नया मॉडल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV-कूप BE 6 का Formula E एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने BE 6 और XEV 9e की 30,000 से अधिक यूनिट्स की सफल बिक्री के बाद यह स्पेशल एडिशन पेश किया है, जिसमें रेसिंग-इंस्पायर्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और दमदार बैटरी परफॉर्मेंस को शामिल किया गया है। यह मॉडल दो वेरिएंट—FE2 (₹23.69 लाख एक्स-शोरूम) और FE3 (₹24.49 लाख एक्स-शोरूम)—में उपलब्ध होगा। BE 6 Formula E एडिशन को खास तौर पर ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो एक स्पोर्टी, स्टाइलिश और लंबी रेंज वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं।
रेसिंग-इंस्पायर्ड लुक और खास डिजाइन इस एडिशन में महिंद्रा ने स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा आक्रामक और स्पोर्टी डिजाइन दिया है। C-आकार की LED DRL को हटाकर पतली DRL और सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलाइट यूनिट जोड़ी गई है, जो कार को एक Sinister लुक देती है। रेसिंग स्टाइल के ऊबड़-खाबड़ बम्पर, चंकी स्किड प्लेट और 20-इंच के नए पहिये इसे रैली कार जैसा लुक देते हैं। बूट लिड पर लगा दूसरा स्पॉइलर और Formula E इंस्पायर्ड लाइट एनिमेशन इसे एक अलग पहचान देते हैं।
शक्तिशाली बैटरी, दमदार रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस महिंद्रा BE 6 Formula E एडिशन में 79kWh का बड़ा बैटरी पैक है। यह मॉडल 285PS की पावर और 380Nm टॉर्क देता है, जिससे SUV तेज़ और प्रतिक्रियाशील बनती है। कंपनी ने इसकी रेंज 682 किलोमीटर बताई है, जो लंबी यात्राओं के लिए उपयुक्त है। 180kW DC फास्ट चार्जिंग इसे तेज़ी से चार्ज होने की सुविधा देती है।
रेस कार जैसा स्पोर्टी और प्रीमियम इंटीरियर इस SUV का इंटीरियर बिल्कुल कॉकपिट जैसा महसूस होता है। इसमें नारंगी एक्सेंट, डुअल-टोन सीटें, Formula E ब्रांडिंग और स्पेशल सीट बेल्ट दी गई है। FIA लोगो वाली चमकदार प्लेट और स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन का विशेष कवर इसके स्पोर्टी अंदाज को बढ़ाता है। डैशबोर्ड पर कार्बन-फाइबर फिनिश और ट्रांसलूसेंट डोर पैनल केबिन को प्रीमियम बनाते हैं।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी इस एडिशन में 12.3-इंच की दो स्क्रीन, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। ADAS पूरी तरह उपलब्ध नहीं है, लेकिन ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और ड्राइवर ड्राउज़ीनेस अलर्ट जैसे जरूरी फीचर्स शामिल हैं।