भारत की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च: Mahindra XEV 9S ने बनाया नया रिकॉर्ड,
दमदार फीचर्स और दो बैटरी विकल्प के साथ आई बाज़ार में
1 months ago Written By: Aniket prajapati
नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच महिंद्रा ने आखिरकार भारत की पहली सात सीटर इलेक्ट्रिक SUV Mahindra XEV 9S लॉन्च कर दी है। इस एसयूवी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। शानदार डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार फीचर्स के कारण यह SUV अपनी कैटेगरी में बड़ा बदलाव लाने वाली है। ग्राहक इसके फीचर्स, बैटरी, रेंज और कीमत को लेकर काफी उत्साहित हैं। कंपनी ने इससे जुड़ी सभी जानकारी जारी कर दी है।
शानदार फीचर्स: लग्जरी और टेक्नोलॉजी से भरपूर कबिन Mahindra XEV 9S में कंपनी ने कई प्रीमियम और हाई-टेक फीचर्स दिए हैं। इसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, बूस्ट मोड, एलईडी DRL, सीक्वेंशल टर्न इंडिकेटर, लेदर-रैप्ड इंटीरियर, 18-इंच अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट शामिल हैं। इसके अलावा पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्लश डोर हैंडल, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, की-लेस एंट्री और ऑटो डिफॉगर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। कनेक्टिविटी के लिए ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, 16-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, NFC कार्ड, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए सात एयरबैग, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ड्राइवर ड्रोज़िनेस सिस्टम और TPMS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और मोटर: दो विकल्प और तेज चार्जिंग कंपनी ने Mahindra XEV 9S को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया है—59 kWh और 79 kWh। फास्ट चार्जर की मदद से इसे केवल 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 180 kW की पावर देती है, जो इसे काफी दमदार बनाती है। साथ ही इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो बैटरी की रेंज बढ़ाने में मदद करती है।
कीमत: 19.95 लाख रुपये से शुरू महिंद्रा ने इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपये रखी है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 29.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इस कीमत के साथ XEV 9S भारतीय इलेक्ट्रिक SUV बाजार में एक मजबूत विकल्प बन गई है।
बुकिंग और डिलीवरी: 2026 से शुरू होगी प्रक्रिया कंपनी के अनुसार XEV 9S की बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी। डिलीवरी प्रक्रिया 23 जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी।