मलेशिया 2026 से 16 साल से कम,
उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर नहीं देगा अनुमति
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
मलेशिया सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लेने की तैयारी शुरू कर दी है। 2026 से देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार का कहना है कि यह कदम तेजी से बढ़ते डिजिटल खतरों, साइबरबुलिंग, फ्रॉड और संवेदनशील कंटेंट से बच्चों को बचाने के लिए जरूरी है। मलेशिया के कम्युनिकेशंस मंत्री फहमी फजील ने इस निर्णय की जानकारी दी और बताया कि सरकार सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बातचीत कर नियम लागू करने की तैयारी में है।
सरकार का उद्देश्य: बच्चों को डिजिटल खतरों से बचाना Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, फहमी फजील ने कहा कि मलेशिया उन देशों का अध्ययन कर रहा है जिन्होंने पहले से ही बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर उम्र सीमा लागू की है। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के मॉडल पर ध्यान दिया जा रहा है, जहां नाबालिग अकाउंट्स को हटाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि सरकार साइबरबुलिंग, ऑनलाइन फ्रॉड और बच्चों पर ऑनलाइन सेक्सुअल एब्यूज जैसे खतरों से बचाने के लिए यह कदम उठा रही है।
वैश्विक चिंता और सोशल मीडिया बच्चों और सोशल मीडिया के संबंध में चिंता केवल मलेशिया तक सीमित नहीं है। दुनिया भर में सोशल मीडिया के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव को लेकर बहस तेज हो रही है। अमेरिका में TikTok, Snapchat, Google और Meta जैसी कंपनियों पर मुकदमे चल रहे हैं। कई देशों ने कड़े नियम बनाकर बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में उठ रहे कदम ऑस्ट्रेलिया जल्द ही 16 साल से कम उम्र वाले सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को निष्क्रिय करने की योजना बना चुका है। यूरोप के कई देश जैसे फ्रांस, स्पेन, इटली, डेनमार्क और ग्रीस बच्चों की उम्र पहचानने के लिए age-verification तकनीक विकसित कर रहे हैं। इससे बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा मजबूत होगी।
एशिया में मलेशिया का कदम मलेशिया के पड़ोसी इंडोनेशिया ने भी सोशल मीडिया पर न्यूनतम उम्र तय करने का संकेत दिया था। हालांकि वहां नियम कुछ नरम पड़े, लेकिन मलेशिया कानून के माध्यम से कड़ा नियम लागू करना चाहता है। सरकार मानती है कि सिर्फ सलाह देने से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, इसलिए अब कानूनी कदम जरूरी है।