मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट पर नजर: टेस्टिंग शुरू,
2026 तक हो सकता है लॉन्च
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
मारुति की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल परीक्षण के दौरान सड़कों पर देखा गया है। कंपनी ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ऑटो मीडिया और टेस्टिंग रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें बड़े बदलाव नहीं होंगे बल्कि डिज़ाइन और फीचर्स में ताज़गी दी जाएगी। माना जा रहा है कि ब्रेजा फेसलिफ्ट 2026 के मध्य तक भारत में लॉन्च हो सकती है। यह वही 1.5 लीटर इंजन के साथ पेश होगी और पेट्रोल के साथ-साथ CNG विकल्प भी दिया जा सकता है। फेसलिफ्ट ब्रेजा Hyundai Venue, Kia Sonet और Tata Nexon जैसे प्रतिद्वंद्वियों से टक्कर लेगी।
क्या बदलेगा डिज़ाइन?
टेस्टिंग यूनिट में बाहरी लुक में बहुत बड़े परिवर्तन नहीं दिखे, पर टेल-लाइट्स और अलॉय-व्हील्स में नया डिजाइन मिल सकता है। बम्पर और ग्रिल में मामूली बदलाव हो सकते हैं ताकि फ्रंट और रियर व्यू और आधुनिक दिखे। कुल मिलाकर कार की मूल पहचान बनी रहेगी, पर नया फेस देने के लिए कुछ बारीक अपडेट मिलेंगे।
फीचर्स और सुरक्षा
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मारुति फीचर लिस्ट को मजबूत कर सकती है। लेन सपोर्ट (lane support), कॉलिजन मिटिगेशन (collision mitigation) और संभावित तौर पर लेवल-2 ADAS जैसे सेमी-ऑटोनॉमस फीचर्स पर विचार हो सकता है। यह सेगमेंट में सुरक्षा और ड्राइविंग असिस्ट की मांग बढ़ने के कारण एक महत्वपूर्ण अपडेट होगा।
इंजन और पावरट्रेन में बदलाव नहीं
इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। फेसलिफ्ट ब्रेजा में मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ही रहेगा, जिसे पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में ऑफर किया जाएगा। गियरबॉक्स के रूप में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलेंगे। अगर CNG विकल्प दिया गया तो इसे अंडर-फ्लोर फिट करने पर विचार होगा ताकि बूट स्पेस प्रभावित न हो।
कब लॉन्च होगी और किससे टक्कर?
कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, पर ऑटो जर्नलिस्ट्स का अनुमान है कि यह मॉडल 2026 के बीच भारतीय बाजार में आएगा। ब्रेजा का मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Kia Syros, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon और Skoda Kushaq जैसे मॉडलों से होगा। फेसलिफ्ट के बाद ब्रेजा को और प्रतिस्पर्धी बनाकर इन प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर पोजिशन करने की उम्मीद है।