Maruti Grand Vitara बनी लोगों की पसंदीदा SUV,
जबरदस्त माइलेज और फीचर्स की वजह से बढ़ी डिमांड
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
भारत में Maruti Grand Vitara बहुत कम समय में ही एक लोकप्रिय SUV बन गई है। इसका सबसे बड़ा कारण है इसका बेहतरीन माइलेज, जो कई सेडान और हैचबैक कारों को भी पीछे छोड़ देता है। यह SUV न सिर्फ प्रीमियम फीचर्स से लैस है बल्कि इसमें आरामदायक स्पेस और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी भी मिलती है। Maruti की इस हाइब्रिड SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.76 लाख रुपये है। इसके हाइब्रिड इंजन की वजह से यह 28 kmpl तक का माइलेज देती है, जो इस सेगमेंट में काफी शानदार माना जाता है। इसी कारण Grand Vitara आज भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है।
दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज
Maruti Grand Vitara में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका हाइब्रिड पावरट्रेन बेहद स्मूथ ड्राइव के साथ शानदार माइलेज देता है। कंपनी के अनुसार, यह SUV तकरीबन 28 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। हाइब्रिड सिस्टम इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों पर चलता है, जिसकी वजह से फ्यूल की खपत कम होती है और चलने का खर्च काफी घट जाता है।
कीमत और उपलब्ध वेरिएंट
ग्रैंड विटारा भारत में छह ट्रिम्स — Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ में उपलब्ध है। इसकी कीमत 11.19 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके प्लस ट्रिम्स स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसके अलावा Delta और Zeta के मैनुअल वेरिएंट अब फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प में भी उपलब्ध हैं, जिससे यह और भी किफायती बन जाती है।
फीचर्स में मिलते हैं प्रीमियम विकल्प
Maruti Grand Vitara फीचर्स के मामले में भी काफी आगे है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS with EBD, ESP, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, हिल-डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं।
क्यों देती है हाइब्रिड कार ज्यादा माइलेज?
हाइब्रिड कारें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों की सहायता से चलती हैं। कई बार कार केवल इलेक्ट्रिक मोटर पर भी चलती है, जिससे फ्यूल की खपत कम होती है। खास बात यह है कि हाइब्रिड सिस्टम की बैटरी खुद-ब-खुद चार्ज होती रहती है, इसलिए अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं होती। भारत में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।