मारुति नेक्सा कारों पर धमाकेदार ऑफर: अक्टूबर में मिल रहा है ₹1.80 लाख तक का डिस्काउंट,
जानें किस मॉडल पर कितनी बचत
15 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
त्योहारी सीज़न में अगर आप मारुति सुजुकी नेक्सा (Nexa) की कोई प्रीमियम कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है। कंपनी ने अक्टूबर 2025 के लिए अपनी लगभग सभी बेस्टसेलर गाड़ियों – ग्रैंड विटारा, फ्रोंक्स, बलेनो, इग्निस, XL6, इनविक्टो, सियाज और जिम्नी – पर बंपर डिस्काउंट की घोषणा की है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और एक्सेसरीज़ डील्स शामिल हैं। कुल मिलाकर ग्राहक ₹1.80 लाख तक की बड़ी बचत कर सकते हैं।
सबसे बड़ी छूट ग्रैंड विटारा पर इस बार सबसे बड़ा फायदा मारुति ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के खरीदारों को मिल रहा है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर कंपनी ₹1.80 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट पर ₹1.50 लाख तक का लाभ है, जिसमें ₹57,900 रुपये की डोमिनियन एडिशन एक्सेसरीज़ भी शामिल हैं। CNG मॉडल के खरीदारों को ₹40,000 तक की छूट मिल रही है। मारुति की इस एसयूवी पर इतना बड़ा ऑफर ग्राहकों के लिए वाकई शानदार मौका है।
बलेनो पर भी मिल रहा है ₹1 लाख से अधिक का फायदा मारुति की लोकप्रिय हैचबैक बलेनो (Baleno) पर भी बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं। 6 एयरबैग वाली बलेनो के डेल्टा AMT वेरिएंट पर ₹1.05 लाख तक का कुल लाभ मिल रहा है। इसमें ₹55,000 की रीगल किट, ₹20,000 का कैश डिस्काउंट और ₹30,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अन्य वेरिएंट्स पर भी ₹1 लाख तक की बचत का मौका दिया जा रहा है।
इनविक्टो और फ्रोंक्स पर भी जबरदस्त डील प्रीमियम MPV इनविक्टो (Invicto) पर भी इस महीने शानदार ऑफर है। इसके टॉप मॉडल अल्फा+ ट्रिम पर ₹1.40 लाख तक का फायदा मिल सकता है, जिसमें ₹25,000 का कैश ऑफर और ₹1.15 लाख का स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
वहीं बेस मॉडल पर कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन स्क्रैपेज बोनस के रूप में ₹1.15 लाख तक का लाभ मिलेगा।
फ्रोंक्स (Fronx) के टर्बो वेरिएंट पर भी ₹88,000 तक का फायदा है, जिसमें ₹30,000 का कैश ऑफर और ₹43,000 की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज़ दी जा रही हैं।
इग्निस और जिम्नी पर कितनी छूट? छोटी लेकिन दमदार हैचबैक इग्निस (Ignis) के AMT वेरिएंट पर ₹75,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि मैनुअल मॉडल पर ₹70,000 तक की छूट है। ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी (Jimny) के अल्फा ट्रिम पर ₹70,000 का सीधा कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, इसके लोअर वेरिएंट ज़ेटा पर कोई ऑफर नहीं है।
अन्य Nexa मॉडल्स पर भी बेहतरीन बचत मारुति की प्रीमियम 6-सीटर MPV XL6 के CNG वेरिएंट पर ₹35,000 तक का लाभ मिल रहा है, जिसमें ₹10,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
वहीं बंद हो चुकी Ciaz सेडान पर भी डीलर स्टॉक पर ₹45,000 तक की छूट दी जा रही है।