ऑफिस और मोबाइल के लगातार इस्तेमाल से बढ़ रहा दर्द,
अब 10 मिनट में राहत देगा ये Electric Massager
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
आजकल ऑफिस में 8-9 घंटे की शिफ्ट या लगातार लैपटॉप और मोबाइल पर झुके रहने से शरीर में दर्द की शिकायत आम हो गई है। खासकर गर्दन, कंधे और पीठ में दर्द लोगों को रोज परेशान करता है। ऐसे में महंगे स्पा या फिजियोथेरेपी के चक्कर लगाने की अब कोई जरूरत नहीं। मार्केट में अब एक रिचार्जेबल Electric Massager आया है, जो सिर्फ 10 मिनट में मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और थकान को गायब कर देता है। हल्के इलेक्ट्रिक पल्स के जरिए यह मसल्स को आराम देता है और दर्द में तुरंत राहत पहुंचाता है। हालांकि, इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लेना हमेशा बेहतर है।
हर कोई कर सकता है इस्तेमाल MEDITIVE Body Massager का इस्तेमाल बेहद आसान है। यह Pulse Impulse Massager कुछ खास पैड्स के साथ आता है जिन्हें TENS और EMS पैड कहा जाता है। इन पैड्स को शरीर के उस हिस्से पर लगाया जाता है जहां दर्द या जकड़न हो। पैड्स को डिवाइस से जोड़कर मनचाहा मसाज मोड चुनते ही हल्के इलेक्ट्रिक सिग्नल मसल्स तक पहुंचते हैं, जिससे मसल्स को आराम मिलता है और दर्द कम होता है।
24 मोड्स से दर्द भगाएं MEDITIVE Electric Massager में कुल 24 अलग-अलग मसाज मोड्स दिए गए हैं। इनमें से हर मोड शरीर के अलग हिस्सों या जरूरत के मुताबिक काम करता है। यूजर अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी मोड को चुन सकता है। डिवाइस में एक समय में दो EMS पैड भी लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा बॉक्स में अतिरिक्त EMS पैड्स भी मिलते हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर बदला जा सकता है।
कीमत सिर्फ इतनी MEDITIVE 24 Modes Tens Unit Rechargeable Pain Relief डिवाइस की कीमत Amazon पर ₹1,749 रखी गई है, जबकि कुछ लिस्टिंग में ₹2,499 तक भी दिखती है। डिवाइस में डिस्प्ले स्क्रीन और कंट्रोल बटन दिए गए हैं, जिससे मोड और सेटिंग्स बदलना आसान है। इसका डिस्प्ले ब्लैंड व्हाइट लुक में आता है और इसे स्लीक और प्रीमियम बनाता है। इस प्राइस रेंज में मार्केट में कई दूसरे मसाजर भी मौजूद हैं, लेकिन MEDITIVE अपने 24 मोड्स और रिचार्जेबल फीचर्स के कारण खास है।