मोटोरोला ने पेश किया अपना सबसे पतला स्मार्टफोन,
मोटाई सिर्फ 5.9mm
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
टेक कंपनी मोटोरोला ने ग्लोबल मार्केट में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन मोटोरोला एज 70 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का उनका सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.9mm है, जो पिछले मॉडल एज 60 (7.9mm) से 2mm पतली है। पतले होने के बावजूद फोन MIL-STD 810H मिलिट्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है और IP68 + IP69 रेटिंग इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है।
डिज़ाइन और लुक में नया स्पर्श मोटोरोला एज 70 एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है। इसके पीछे LED फ्लैश के साथ हॉरिजॉन्टल पिल-शेप्ड बंप है, जो एज सीरीज का खास लुक देता है। फोन केवल 159 ग्राम वजन का है और इसकी मोटाई इसे दुनिया के सबसे पतले फोन्स में शामिल करती है। नायलॉन टेक्सचर्ड बैक और ग्लास फ्रंट प्रीमियम फील देते हैं और उंगलियों के निशान कम लगते हैं। फोन तीन पेनोटोन सर्टिफाइड कलर में आएगा – गैजेट ग्रे, लिली पैड और ब्रॉन्ज ग्रीन।
डिस्प्ले: 6.67 इंच की 1.5K pOLED स्क्रीन एज 70 में 6.67 इंच की 1.5K पंच-होल डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस है। वॉटर टच टेक्नोलॉजी की वजह से गीले हाथों से भी स्क्रीन पर टच सही काम करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
कैमरा सेटअप: 50MP OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज 70 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर के साथ 120 डिग्री FOV वाला 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 3-इन-1 लाइट सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए उपयुक्त है।
परफॉर्मेंस: स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 और 12GB रैम फोन में क्वालकॉम का 4nm स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। 12GB LPDDR5X रैम मल्टीटास्किंग और एप्स को तेज लोड करने में मदद करती है। स्टोरेज 512GB UFS 3.1 वाली है।
बैटरी और चार्जिंग: 4800mAh और 68W फास्ट चार्जिंग मोटोरोला एज 70 में 4800mAh की बैटरी है। कंपनी के अनुसार, फुल चार्ज पर यह फोन 28 घंटे तक वीडियो चला सकता है। इसमें 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है।
कनेक्टिविटी और अतिरिक्त फीचर्स फोन ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई और NFC सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें गूगल जेमिनी वॉयस कंट्रोल भी मौजूद है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 7 की लेयर दी गई है, जो इसे सुरक्षित बनाती है।