नई जनरेशन Hyundai i20 की झलकआई सामने ,
2026 तक भारत में लॉन्च की तैयारी
1 months ago Written By: ANJALI
भारत में नई जनरेशन Hyundai i20 की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में इस कार को सड़क पर पहली बार देखा गया, हालांकि यह पूरी तरह कवर थी। इसके बावजूद कुछ अहम बदलावों की झलक सामने आई है। साफ है कि कंपनी इस बार i20 को पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न लुक देने पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि Hyundai इसे 2026 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
एक्सटीरियर डिज़ाइन में नए बदलाव
टेस्टिंग मॉडल से पता चलता है कि नई i20 में अपडेटेड टेललाइट्स, नया रियर बंपर और ज्यादा शार्प रियर प्रोफाइल दिया जाएगा। फ्रंट में कंपनी LED हेडलाइट्स और DRLs शामिल करेगी, जिससे कार का लुक और ज्यादा स्टाइलिश लगेगा।
इंटीरियर होगा और भी प्रीमियम
अंदर केबिन में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है। नई जनरेशन i20 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की संभावना है। इसके अलावा केबिन को और प्रीमियम बनाने के लिए नए कलर ऑप्शन्स और लेआउट पेश किए जा सकते हैं।
इंजन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
रिपोर्ट्स के अनुसार, Hyundai इस मॉडल में इंजन विकल्पों को और मजबूत करेगी। इसमें रेगुलर पेट्रोल इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन दोनों का विकल्प दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि पहली बार इस कार में हाइब्रिड वेरिएंट देखने को मिल सकता है। कंपनी इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है, जिससे कार बेहतर माइलेज और ज्यादा पावर देगी।
लॉन्च टाइमलाइन
Hyundai ने फिलहाल आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि नई जनरेशन Hyundai i20 को 2026 तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह कार खासतौर पर युवाओं और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन की जा रही है।
मार्केट में टक्कर
नई Hyundai i20 का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कारों से होगा। इसमें Maruti Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz शामिल हैं। इनसे टक्कर लेने के लिए Hyundai अपने नए मॉडल को ज्यादा फीचर-रिच और स्टाइलिश बनाने पर फोकस कर रही है। यह भी देखें -