निसान टेक्टॉन कॉम्पैक्ट SUV में लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल क्लस्टर के साथ लॉन्च,
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने को तैयार
12 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
निसान मोटर इंडिया ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में धाक जमाने के लिए अपनी नई कार 'टेक्टॉन' का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह SUV हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और फॉक्सवैगन टिगन जैसी कारों को टक्कर देगी। भारतीय बाजार में इसका आगमन 2026 की दूसरी तिमाही में होने की संभावना है, जबकि एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10.5 लाख रुपए रहने का अनुमान है।
डिजाइन और एक्सटीरियर: टेक्टॉन का लुक भारतीय बाजार में बिल्कुल नया और प्रीमियम है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRLs और C-शेप की LED हेडलाइट्स हैं, जो निसान की इंटरनेशनल पेट्रोल SUV से प्रेरित हैं। हुड पर बोल्ड ‘टेक्टॉन’ बैजिंग और स्पोर्टी बंपर के साथ मजबूत स्किड प्लेट इसे दमदार लुक देती है। साइड प्रोफाइल में SUV जैसी मजबूती, रूफ रेल्स, बड़े व्हील आर्च और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिखाई देती हैं। रियर दरवाजों के हैंडल छिपे हुए हैं और फ्रंट डोर पर हिमालय से प्रेरित एक ट्रिम डिजाइन है। रियर क्वार्टर ग्लास टेपर्ड फिनिश के साथ C शेप की कनेक्टेड LED टेल लाइट इसे आधुनिक लुक देती है। कुल मिलाकर, टेक्टॉन का एक्सटीरियर प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आ रहा है।
इंटीरियर और फीचर्स: टेक्टॉन का केबिन स्टाइलिश और प्रीमियम होने की उम्मीद है। इसमें मल्टी-लेयर डिजाइन, ग्लॉस ब्लैक फिनिश और कॉपर एक्सेंट्स मिल सकते हैं। कार में बड़ी टचस्क्रीन, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो AC, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। सेफ्टी के लिहाज से कई एयरबैग्स, ABS + EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। केबिन को मॉडर्न, आरामदायक और फीचर-पैक्ड बनाने पर जोर दिया गया है।
परफॉर्मेंस और इंजन: हालांकि कंपनी ने इंजन विकल्पों की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, अनुमान है कि इसमें कई पावरट्रेन विकल्प होंगे, जिनमें हाइब्रिड ऑप्शन भी शामिल हो सकता है। टेक्टॉन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की संभावना है। इसका उद्देश्य भारतीय SUV खरीदारों को एक स्टाइलिश, सुरक्षित और टेक्नोलॉजी से लैस विकल्प देना है।