सुपर-फ्लॉप Nothing Phone 3 में फोटो स्कैम का खुलासा, खरीदार रह गए हैरान,
जानें क्या है वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Nothing Phone 3: स्मार्टफोन मार्केट में कुछ महीने पहले तक तेजी से उभरते हुए Nothing ब्रांड को अब गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। Nothing का नया फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 हाल ही में लॉन्च हुआ, लेकिन इसके डिस्प्ले यूनिट में दिख रही तस्वीरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्क्रीन रिकॉर्डिंग में पता चला कि ये तस्वीरें फोन से क्लिक नहीं की गई थीं, बल्कि इन्हें इंटरनेट से खरीदा गया था। Nothing पर अब फर्जीवाड़ा करने और ग्राहकों को गुमराह करने के आरोप लग रहे हैं।
डिस्प्ले यूनिट में दिखीं खरीदी हुई तस्वीरें
Nothing Phone 3 के डिस्प्ले में नजर आने वाली पांच तस्वीरें the window, the glass, the headlight, the staircase, और the woman दरअसल किसी वेबसाइट से खरीदी गई थीं। उदाहरण के लिए, कार हेडलाइट वाली तस्वीर फोटोग्राफर Roman Fox ने साल 2023 में पेरिस में क्लिक की थी और इसे Fujifilm XH2s से लिया गया। इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइटों जैसे Pexels से ये तस्वीरें खरीदी जा सकती हैं।
Nothing का बयान और सफाई
कंपनी के को-फाउंडर Akis Evangelidis ने कहा कि ये तस्वीरें सिर्फ टेस्टिंग के लिए लॉन्च से पहले अपलोड की गई थीं। डिस्प्ले यूनिट से हटाना भूल जाने को उन्होंने "दुर्भाग्यपूर्ण चूक" बताया। कंपनी ने यह भी कहा कि अब सभी डिस्प्ले यूनिट्स को अपडेट किया जा रहा है।
स्मार्टफोन की आलोचना पहले से ही जारी
Nothing Phone 3 अपने कमजोर प्रोसेसर और महंगी कीमत के कारण पहले ही एक्सपर्ट और यूजर्स के निशाने पर था। ऐसे में यह तस्वीरों का विवाद कंपनी की छवि को और प्रभावित कर सकता है। पारदर्शी डिजाइन और मार्केटिंग वाले ब्रांड के लिए यह बड़ी चुनौती है।
इतिहास में ऐसे उदाहरण पहले भी रहे
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में प्रोडक्ट को लेकर गुमराह करना कोई नई बात नहीं है। Nokia Lumia 920 के लॉन्च के समय भी फोन में दिखाए गए वीडियो उस डिवाइस के नहीं थे। सैमसंग की Ultra सीरीज का 'चांद' वीडियो भी लोगों को भ्रमित कर चुका है। अब ऐसा ही विवाद Nothing Phone 3 के साथ सामने आया है।