वनप्लस 15 भारत में 13 नवंबर को होगा लॉन्च,
मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और डीटेलमैक्स इमेज इंजन
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
टेक जगत में इस साल का सबसे बड़ा स्मार्टफोन इवेंट आने वाला है। वनप्लस 13 नवंबर को भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 15 लॉन्च करने जा रही है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर लगा होगा। वनप्लस 15 की खासियत सिर्फ पावरफुल प्रोसेसर नहीं, बल्कि इसमें दिया गया डीटेलमैक्स इमेज इंजन है, जो फोटो क्वालिटी को अगले स्तर पर ले जाएगा। लॉन्च ईवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। फोन की बिक्री 13 नवंबर की रात 8 बजे शुरू होगी। इसे ऑफिशियल वेबसाइट और प्रमुख ई-कॉमर्स साइट्स से खरीदा जा सकेगा।
डीटेलमैक्स इमेज इंजन वनप्लस का यह पहला इन-हाउस कंप्यूटेशनल इमेजिंग सॉफ्टवेयर है। यह एडवांस्ड अल्गोरिदम और पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल कर फोटोज में अधिक डेटा कैप्चर करता है। नतीजा: जूम करने पर भी डिटेल्स शार्प, लो-लाइट में क्लीयर, फास्ट मूविंग ऑब्जेक्ट्स के लिए बर्स्ट मोड और HDR ऑप्टिमाइजेशन। फोटो दिखती हैं पूरी तरह नैचुरल, ओवर-ब्यूटीफिकेशन के बिना।
स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर यह 3 नैनोमीटर तकनीक पर आधारित ऑक्टा-कोर CPU है, जो 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड दे सकता है। वनप्लस 15 के अलावा इस चिपसेट पर भारत में रियलमी GT 8 प्रो और iQOO 15 भी लॉन्च होंगे।
डिजाइन और बिल्ड वनप्लस 15 में इंडस्ट्री का पहला माइक्रो आर्क ऑक्सीडेशन ट्रीटमेंट एलुमिनियम फ्रेम लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह टफनेस में रॉ एलुमिनियम से 3.4 गुना और टाइटेनियम से 1.5 गुना ज्यादा मजबूत है। फोन को IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग मिली है, यानी धूल, पानी, चाय या तेल जैसी लिक्विड गिरने पर भी फोन सुरक्षित रहेगा। यह दो कलर ऑप्शन में आएगा: इनफिनिटी ब्लैक अल्ट्रा वॉयलेट और सेंड ड्यून।
डिस्प्ले फोन में 6.78 इंच की फ्लैट 1.5K स्क्रीन है। यह थर्ड जेनरेशन BOE Flexible Oriental OLED पैनल पर बनी है। 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ स्क्रीन तेज धूप में भी स्पष्ट दिखेगी। गेमिंग मोड में यह 165Hz तक रिफ्रेश रेट दे सकती है। स्क्रीन के नीचे अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कैमरा वनप्लस 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 50MP (सोनी LYT700 सेंसर), 3.5X पेरिस्कोप टेलीफोटो 50MP और अल्ट्रा-वाइड 50MP के साथ आता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डीटेलमैक्स इंजन इसे और भी शार्प और नैचुरल बनाता है।
बैटरी और चार्जिंग फोन में 7300mAh की बैटरी दी गई है। इसे 120W सूपर वूक फास्ट चार्जिंग और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग के साथ चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर लंबे समय तक वीडियो और गेमिंग का मज़ा लिया जा सकता है। कुल मिलाकर, वनप्लस 15 अपने शक्तिशाली प्रोसेसर, बेहतर कैमरा टेक्नोलॉजी, विशाल बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के साथ भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में नई चुनौती देने वाला है।