OnePlus 9RT की बैटरी फूलने से यूजर हुआ परेशान,
सोशल मीडिया पर उठाए सवाल – जानिए क्या बरतें सावधानी
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
अगर आप भी OnePlus या किसी अन्य ब्रांड का पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान रहें। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया है कि उसके OnePlus 9RT की बैटरी अचानक गुब्बारे की तरह फूल गई। यूजर ने इसकी फोटो शेयर करते हुए फोन की क्वालिटी पर सवाल उठाया है। बताया जा रहा है कि बैटरी फूलने की वजह से इसमें ब्लास्ट भी हो सकता था। ये घटना ऐसे समय सामने आई है जब पहले भी OnePlus के पुराने मॉडल्स में बैटरी ब्लास्ट के मामले आ चुके हैं।
यूजर ने X पर शेयर की फोटो, OnePlus पर उठाए सवाल
ताजा मामला OnePlus 9RT स्मार्टफोन का है, जो साल 2021 में लॉन्च हुआ था। इस फोन की बैटरी फूलने की शिकायत ParasmeSaurabh नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर की है। यूजर ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह फोन का इस्तेमाल रोज करता था, लेकिन अचानक एक दिन बैटरी फूल गई और फोन का बैक पैनल खुल गया। उसने लिखा — “भगवान का शुक्र है कि फोन में ब्लास्ट नहीं हुआ।” यूजर ने आगे कहा कि ज्यादातर ऐसी घटनाएं तब होती हैं जब फोन की वारंटी खत्म हो जाती है। उन्होंने स्मार्टफोन कंपनियों की क्वालिटी और पॉलिसी पर भी सवाल उठाए हैं। फिलहाल, OnePlus कंपनी की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
पहले भी Nord सीरीज में हो चुके हैं ब्लास्ट के मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है जब OnePlus के फोन में ऐसी समस्या आई हो। इससे पहले OnePlus Nord 2 में भी बैटरी ब्लास्ट के कई मामले सामने आए थे। कई यूजर्स ने दावा किया था कि फोन खुद-ब-खुद गरम होकर फट गया। कंपनी ने तब कुछ मामलों में जांच शुरू की थी, लेकिन इस बार अब तक कोई बयान नहीं आया है।
पुराने फोन यूजर्स के लिए जरूरी सावधानी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह समस्या ज्यादातर पुराने स्मार्टफोन्स में होती है जिनमें लिथियम-आयन (Li-ion) बैटरी लगी होती है। बैटरी के लगातार चार्ज और डिस्चार्ज होने से उसकी क्षमता घटती जाती है, जिससे गैस जमा होकर बैटरी फूल जाती है। अगर आप भी पुराना फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो समय-समय पर बैटरी हेल्थ चेक जरूर करें। अगर बैटरी हेल्थ 80% से कम है या फोन गर्म होता है, तो बैटरी तुरंत बदलवाएं। बैटरी की लाइफ सामान्यतः 3 से 4 साल होती है। ऐसे में पुराना फोन चलाने से पहले सर्विस सेंटर से जांच करवाना सुरक्षित रहता है।