999 रुपये में वनप्लस का नया धमाका ! Type-C वायर्ड ईयरफोन हुआ लॉन्च,
जानें क्या है खास
15 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारत में वनप्लस ने अपने लेटेस्ट वायर्ड ईयरफोन लॉन्च कर दिए हैं, जो पुराने दिनों की याद दिलाएंगे जब स्मार्टफोन के साथ ईयरफोन फ्री मिलते थे। कंपनी ने इस नए डिवाइस को क्लासिक डिजाइन के साथ पेश किया है, जिसका नाम है OnePlus Half In-Ear Wired Type-C Earphones। इन ईयरफोन्स को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो शानदार साउंड क्वालिटी चाहते हैं लेकिन वायरलेस गैजेट्स पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते।
OnePlus Half In-Ear Wired Type-C Earphones के फीचर्स वनप्लस के इन नए ईयरफोन्स का डिजाइन क्लासिक लेकिन मॉडर्न है। इसमें 14.2mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है, जिसे वनप्लस की अकोस्टिक टीम ने ट्यून किया है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन साफ और बैलेंस्ड साउंड एक्सपीरियंस देता है।
इन ईयरफोन्स में Type-C बता दें कि, इन ईयरफोन्स में Type-C पोर्ट दिया गया है, जिससे आप इन्हें सीधे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें इन-लाइन रिमोट भी है, जिसके जरिए यूजर म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल उठा सकते हैं या डिस्कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इन ईयरफोन्स में स्टेबल कनेक्टिविटी और HD कॉल सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह टैंगल-फ्री डिजाइन में आते हैं, यानी वायर कभी उलझते नहीं हैं। सबसे खास बात, इसमें सिलिकॉन ईयरटिप्स नहीं दिए गए हैं बल्कि स्किन-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होती।
कीमत और उपलब्धता वनप्लस के Half In-Ear Wired Type-C Earphones को कंपनी ने सिर्फ व्हाइट कलर में पेश किया है। इनकी कीमत मात्र ₹999 रखी गई है। यूजर्स इन्हें OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट या रिटेल स्टोर्स से आसानी से खरीद सकते हैं। कम कीमत, प्रीमियम डिजाइन और वनप्लस की भरोसेमंद क्वालिटी के साथ यह ईयरफोन बजट सेगमेंट में एक शानदार विकल्प बनकर उभरे हैं।