ओप्पो Find X9 सीरीज भारत में 18 नवंबर को लॉन्च,
फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में होगी टक्कर
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
ओप्पो ने अपनी नई फ्लैगशिप Find X9 सीरीज के भारत लॉन्च की तारीख की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं – Find X9 और Find X9 Pro। ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में आने वाले प्रमुख फ्लैगशिप डिवाइस जैसे OnePlus 15, iQOO 15, Vivo X300 और Realme GT 8 Pro को टक्कर देंगे। कंपनी ने बताया कि Find X9 सीरीज 18 नवंबर को लॉन्च होगी और इसे ओप्पो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। लॉन्च के साथ ओप्पो Buds 3 Pro+ भी पेश किए जाएंगे।
शानदार परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी दोनों स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होंगे। डिस्प्ले की बात करें तो Find X9 में 6.59 इंच और Find X9 Pro में 6.78 इंच का LTPO AMOLED पैनल मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद और शानदार विजुअल अनुभव देगा। बैटरी की क्षमता भी काफी बड़ी है। Find X9 में 7,025mAh और Find X9 Pro में 7,500mAh की बैटरी दी गई है, जिससे लंबे समय तक बिना चार्ज किए स्मार्टफोन इस्तेमाल किया जा सकेगा।
प्रोफेशनल ग्रेड कैमरा फीचर्स कैमरा की बात करें तो ओप्पो Find X9 सीरीज में Hasselblad के सहयोग से बनाया गया प्रोफेशनल ग्रेड कैमरा सिस्टम मिलेगा। Find X9 Pro में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और दो 50 मेगापिक्सल कैमरे (वाइड और अल्ट्रा-वाइड) होंगे। वहीं, Find X9 में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल का सेटअप मिलेगा, जिसमें Sony LYT-808 प्राइमेरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और Sony LYT-600 टेलीफोटो शामिल हैं। दोनों मॉडलों में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए मौजूद रहेगा।
LUMO Image Engine से मिलेगी बेहतर तस्वीरें नई Find X9 सीरीज में ओप्पो LUMO Image Engine तकनीक भी दी गई है। यह तकनीक ऑप्टिक्स, सेंसर कंट्रोल और कलर साइंस का इस्तेमाल कर वास्तविक और नेचुरल कलर के साथ बेहतरीन तस्वीरें खींचने में मदद करती है। LUMO इंजन Dimensity 9500 चिप के Imagiq NPU और ISP के साथ काम करता है, जिससे हर शॉट प्रोफेशनल ग्रेड की क्वालिटी में आता है।
कीमत और लॉन्च ऑफर्स भारत में Find X9 सीरीज की कीमत लगभग ₹70,000 से ₹80,000 के बीच रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी लॉन्च के समय इन स्मार्टफोन्स के ऑफर्स और स्पेशल बंडल की जानकारी भी देगी। ओप्पो Find X9 सीरीज भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए जोरदार विकल्प साबित होगी, खासकर उनके लिए जो कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी लाइफ को प्राथमिकता देते हैं।