Oppo Find X9 Series लॉन्च,
मीडियाटेक 9500 चिपसेट और हैसलब्लैड कैमरा के साथ
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
आज भारत में ओप्पो ने अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Oppo Find X9 लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं, Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro। दोनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस हैं। ब्रांड ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि इन फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो हैसलब्लैड के साथ मिलकर तैयार किया गया है। दोनों फोन एंड्रॉइड 16 पर आधारित ColorOS 16 पर काम करेंगे।
Oppo Find X9 और Find X9 Pro की कीमत
ओप्पो फाइंड एक्स 9 का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल 74,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि 16GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 84,999 रुपये है। यह फोन स्पेस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे रंग में आता है। वहीं, Oppo Find X9 Pro का सिंगल 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है। Pro मॉडल सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल रंग में आएगा। ये फोन ओप्पो इंडिया स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजन से 21 नवंबर से खरीदे जा सकेंगे।
हैसलब्लैड टेलीकन्वर्टर किट
ओप्पो ने Find X9 के लिए अलग से हैसलब्लैड टेलीकन्वर्टर किट भी पेश की है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। इस किट से यूजर को फोन के कैमरे की ऑप्टिकल जूम क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
बैटरी और चार्जिंग
Oppo Find X9 में 7025mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। यह 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले और फीचर्स
Oppo Find X9 में 6.59 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1,256 x 2,760 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 460ppi पिक्सल डेनसिटी और 3600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है।
कैमरा सेटअप
फोन में हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें OIS के साथ 50MP Sony LYT-808 वाइड कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरा 32MP Sony IMX615 है। नया ल्यूमो इमेजिंग इंजन कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है।