Oppo Find X9 सीरीज़ आज लॉन्च: दमदार कैमरा,
बड़ी बैटरी और नए फीचर्स के साथ ग्लोबल मार्केट में एंट्री
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
ओप्पो आज (28 अक्टूबर) अपनी नई Find X9 सीरीज़ को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज़ में दो शानदार मॉडल शामिल होंगे, Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro। कुछ हफ्ते पहले ही इसे चीन में लॉन्च किया गया था, और अब कंपनी इसे भारत समेत बाकी देशों में पेश करने जा रही है। इस बार ओप्पो ने डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी में बड़ा अपग्रेड दिया है। फोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट और Android 16 बेस्ड ColorOS 16 का नया वर्ज़न मिलेगा, जो इसे और भी स्मूद और एडवांस बनाएगा।
बार्सिलोना से होगा ग्लोबल लॉन्च ओप्पो का यह ग्लोबल लॉन्च इवेंट स्पेन के बार्सिलोना शहर में आयोजित किया जा रहा है। लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को लाइव देखने के लिए यूजर्स Oppo के ऑफिशियल YouTube चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जुड़ सकते हैं। लॉन्च के दौरान कंपनी अपने नए ColorOS 16 का ग्लोबल वर्ज़न भी पेश करेगी, जिसमें कई खास फीचर्स और स्मार्ट एआई टूल्स शामिल होंगे।
स्पेसिफिकेशन्स: दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिस्प्ले अगर ग्लोबल मॉडल्स के फीचर्स चीन वाले वर्ज़न जैसे रहे, तो Oppo Find X9 में 6.59 इंच की OLED डिस्प्ले, जबकि Find X9 Pro में 6.78 इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन दी जाएगी। दोनों ही फोनों में 1.5K रेज़ोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, जिससे विजुअल एक्सपीरियंस बेहद स्मूद रहेगा। दोनों स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर, 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए कंपनी ने इसमें Arm G1-Ultra GPU दिया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को बेहद तेज़ बनाएगा।
कैमरा सेटअप: प्रो लेवल फोटोग्राफी ओप्पो ने कैमरा सेक्शन में बड़ा बदलाव किया है। Oppo Find X9 में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो लेंस और 50MP Samsung JN5 अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Find X9 Pro में भी वही मेन और अल्ट्रावाइड सेंसर हैं, लेकिन इसमें 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा जोड़ा गया है, जो 3x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियोकॉलिंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए परफेक्ट रहेगा।
बैटरी और चार्जिंग: पावर से भरपूर बैटरी के मामले में भी ओप्पो ने कमाल किया है। Oppo Find X9 Pro में 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जबकि Find X9 में 7,025mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों ही फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे, जिससे कुछ ही मिनटों में फोन चार्ज हो जाएगा।