फोन की बैटरी जल्दी खत्म,
पावर बैंक से लगातार चार्ज करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
आज स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग हर काम के लिए किया जाता है। चैटिंग हो, सोशल मीडिया या ऑफिस का काम, सब कुछ अब मोबाइल पर ही किया जाता है। ऐसे में फोन की बैटरी जल्दी खत्म होना आम बात हो गई है। यही वजह है कि जब लोग नया फोन खरीदते हैं, तो सबसे पहला ध्यान बैटरी बैकअप पर जाता है। हर कोई चाहता है कि उसका फोन एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चले। लेकिन लंबी यात्रा या ऑफिस की पूरी ड्यूटी के दौरान हमेशा चार्जर साथ रखना मुमकिन नहीं होता। इसी कारण पावर बैंक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।
पावर बैंक का इस्तेमाल और उसके खतरे लोग अब अक्सर अपने फोन को चार्ज करने के लिए पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि यह लगातार फोन चार्ज करना सही है या नहीं। अगर आप भी अपने फोन को बार-बार पावर बैंक से चार्ज करते हैं, तो यह आपके स्मार्टफोन के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
बैटरी हेल्थ पर असर सबसे पहला और महत्वपूर्ण असर होता है फोन की बैटरी हेल्थ पर। बार-बार पावर बैंक से चार्ज करने पर बैटरी जल्दी कमज़ोर हो जाती है। खासकर iPhone यूजर्स को इसका ध्यान रखना चाहिए। iPhone की बैटरी क्षमता सामान्य फोन के मुकाबले कम होती है और लगातार पावर बैंक से चार्ज करने पर यह समय से पहले खराब हो सकती है। लंबे समय तक फोन का बैटरी बैकअप कम होने लगता है और फोन बार-बार चार्ज करना पड़ता है।
ओवरहीटिंग का खतरा पावर बैंक से फोन चार्ज करने में सामान्य चार्जर की तुलना में अधिक समय लगता है। लगातार फोन को चार्जिंग पर लगाकर रखने से वह गरम होने लगता है। लंबे समय तक ओवरहीटिंग से फोन की बैटरी और भी जल्दी खराब हो सकती है। इसके अलावा फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है और एप्स स्लो काम करने लगती हैं।
सुरक्षित तरीका क्या है? फोन की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छा है कि पावर बैंक का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी में ही करें। कोशिश करें कि फोन को मूल चार्जर से ही चार्ज करें और चार्जिंग के दौरान फोन इस्तेमाल न करें। इससे बैटरी लाइफ लंबी रहती है और फोन लंबे समय तक बेहतर परफॉर्म करता है।