प्राइवेट जेट का इंजन कितने CC का होता है,
99% लोग नहीं जानते सही जवाब
9 days ago Written By: Aniket Prajapati
क्या आप जानते हैं कि किसी प्राइवेट जेट का इंजन कितने CC का होता है? ज़्यादातर लोग इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते, क्योंकि दरअसल इसका जवाब थोड़ा अलग है। कार या बाइक की तरह जेट इंजनों की क्षमता CC (क्यूबिक सेंटीमीटर) में नहीं मापी जाती। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेट जेट में वो इंजन नहीं होते जो कारों या बाइक्स में इस्तेमाल किए जाते हैं।
जेट इंजनों में होता है टर्बोफैन या टर्बोजेट सिस्टम प्राइवेट जेट में टर्बोफैन या टर्बोजेट इंजन लगे होते हैं, जो पूरी तरह से अलग तकनीक पर काम करते हैं। ये इंजन पिस्टन इंजनों की तरह दहन कक्ष की क्षमता पर नहीं चलते, बल्कि इनकी ताकत को थ्रस्ट (Thrust) और फ्यूल कंजम्पशन रेट से मापा जाता है। यानी, जेट इंजन की “पावर” इस बात से तय होती है कि वो कितनी ताकत से हवा को पीछे फेंकता है ताकि विमान आगे बढ़ सके. इसलिए इसका CC से कोई सीधा संबंध नहीं होता।
थ्रस्ट से तय होती है जेट इंजन की क्षमता जहां बाइक या कार के इंजन की ताकत “CC” में बताई जाती है, वहीं जेट इंजन की क्षमता थ्रस्ट (किलो न्यूटन या पाउंड-फोर्स) में मापी जाती है। उदाहरण के तौर पर, छोटे प्राइवेट जेट इंजन करीब 2,000 से 5,000 पाउंड-फोर्स का थ्रस्ट दे सकते हैं, जबकि बड़े कमर्शियल जेट इंजन 50,000 पाउंड-फोर्स से ज्यादा का थ्रस्ट पैदा करते हैं।
प्राइवेट जेट का फ्यूल कंजम्पशन कैसे मापा जाता है प्राइवेट जेट का फ्यूल कंजम्पशन इंजन के साइज, प्रकार और उड़ान की दूरी पर निर्भर करता है. आमतौर पर यह प्रति घंटे के हिसाब से मापा जाता है। जेट जितना बड़ा होगा, उतना ज्यादा ईंधन खर्च करेगा। उदाहरण के लिए, छोटे प्राइवेट जेट हर घंटे लगभग 300 से 500 गैलन फ्यूल जलाते हैं, जबकि बड़े जेट में यह खपत कई गुना ज्यादा हो सकती है.यानी बिना किसी खास जेट की जानकारी के यह बताना मुश्किल है, कि एक उड़ान में कितना ईंधन खर्च होगा।