Redmi K90 Pro Max की लॉन्च डेट फाइनल,
दमदार फीचर्स के साथ मचाएगा तहलका
8 days ago Written By: Aniket Prajapati
Redmi ने अपनी बहुप्रतीक्षित K90 सीरीज की लॉन्च डेट का आखिरकार ऐलान कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक पोस्टर जारी करते हुए बताया कि Redmi K90 Pro Max को चीन में 27 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि पोस्टर में सिर्फ Pro Max वेरिएंट का नाम है, लेकिन उम्मीद है कि इसी इवेंट में Redmi K90 का स्टैंडर्ड मॉडल भी पेश किया जाएगा। टेक प्रेमियों में इस फोन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Redmi K90 Pro Max का शानदार डिजाइन Redmi द्वारा जारी की गई ऑफिशियल इमेज में K90 Pro Max का व्हाइट एडिशन नजर आया है, जो देखने में बेहद स्लीक और लग्जरी लुक देता है। इसमें अल्ट्रा-थिन बेजल्स और राउंड कॉर्नर्स दिए गए हैं, जो फोन को मॉडर्न अपील देते हैं। फोन के बैक पैनल पर एक बड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है, जो इसे और भी प्रीमियम लुक देता है।
सबसे तेज चिपसेट और दमदार परफॉर्मेंस रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi K90 Pro Max में कंपनी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देने जा रही है, जो अब तक का सबसे शक्तिशाली मोबाइल चिपसेट माना जा रहा है। वहीं, Redmi K90 (स्टैंडर्ड वर्जन) में Snapdragon 8 Elite Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। दोनों ही स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित HyperOS 3 पर काम करेंगे, जिससे यूजर्स को मिलेगा अल्ट्रा-स्मूद और ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस का अनुभव।
डिस्प्ले और बैटरी - दोनों में मिलेगी पावरफुल परफॉर्मेंस Redmi K90 सीरीज में 6.59-इंच की 2K OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो शानदार कलर और डीप कॉन्ट्रास्ट ऑफर करेगी। कंपनी इसमें 7500mAh की बैटरी दे रही है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यानी कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज और दिनभर की बैकअप! Pro Max वेरिएंट में खास तौर पर पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दिया जाएगा, जो जूमिंग के मामले में प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी का अनुभव देगा।
कीमत और ग्लोबल लॉन्च प्लान रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi K90 सीरीज की शुरुआती कीमत करीब $560 (लगभग ₹46,500) हो सकती है। वहीं, कंपनी इसे इंटरनेशनल मार्केट में POCO ब्रांडिंग के तहत लॉन्च करने की तैयारी में है। यानी Redmi K90 को POCO F8 Pro और K90 Pro Max को POCO F8 Ultra नाम से पेश किया जा सकता है।