मोबाइल रिपेयर से पहले जरूर करें ये सेटिंग,
Photos और Chats रहेंगी सुरक्षित
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
How to Protect Your Phone Before Repair: पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें कोलकाता की एक महिला ने बताया कि उसने अपना फोन रिपेयर के लिए दिया था, लेकिन सर्विस सेंटर से उसका निजी डेटा चोरी हो गया और वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गई। परेशान होकर महिला को अपना मोबाइल नंबर बदलना पड़ा। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन ये कोई अकेली घटना नहीं है। अक्सर सर्विस सेंटर या रिपेयर शॉप से डेटा चोरी होने की खबरें आती रहती हैं। कई बार तो कंपनियों के आधिकारिक सर्विस सेंटर भी ऐसे मामलों में पकड़े गए हैं। ऐसे में फोन रिपेयर से पहले कुछ सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
रिपेयर मोड का इस्तेमाल करें
अगर आपका फोन चालू है लेकिन किसी पार्ट में समस्या है, जैसे स्क्रीन, कैमरा या चार्जिंग, तो स्मार्टफोन रिपेयर मोड (Maintenance Mode) का उपयोग करें। इसे ऑन करने पर फोन के अन्य फीचर्स बंद हो जाएंगे और गैलरी, कॉन्टैक्ट या व्हाट्सऐप जैसी निजी जानकारी सर्विस सेंटर को नहीं दिखेगी। यह फीचर आपके पासवर्ड से सुरक्षित रहता है और केवल आप ही इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
फैक्ट्री रीसेट का विकल्प
अगर फोन पूरी तरह बंद है और ऑन नहीं हो रहा, तो सबसे सुरक्षित तरीका है फोन को फॉर्मेट करना। इससे सिर्फ उसी दिन का डेटा खो सकता है, बाकी बैकअप में सुरक्षित रहेगा। एंड्रॉइड यूजर अपने गूगल अकाउंट से और आईफोन यूजर iCloud अकाउंट से फोन रीसेट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से डेटा चोरी का खतरा खत्म हो जाता है।
देसी तरीका अपनाएं
एकदम बंद फोन के लिए देसी तरीका भी कारगर है। ऐसे सर्विस सेंटर चुनें जहां रिपेयर का काम आपकी निगाहों के सामने हो। भले ही इसके लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़े, लेकिन डेटा चोरी या ब्लैकमेलिंग का डर नहीं रहेगा।