“AI से जिनकी नौकरियां जा रही हैं, वो शायद असली काम ही नहीं था”
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का बड़ा बयान
6 days ago Written By: Aniket Prajapati
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के तेजी से बढ़ते प्रभाव के बीच, जब दुनिया भर में लोग अपनी नौकरी खोने की चिंता में हैं, तब OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने नई बहस छेड़ दी है। ऑल्टमैन का कहना है कि जिन लोगों की नौकरियां AI के कारण जा रही हैं, वे शायद "वास्तविक काम" (Real Work) नहीं कर रहे थे। उनका मानना है कि AI इंसानों को दोहराए जाने वाले, थकाऊ और बोरिंग कामों से मुक्त करेगा, ताकि वे ज्यादा रचनात्मक (Creative) और अर्थपूर्ण कामों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
किसान की कहानी से समझाया “रियल वर्क” का मतलब OpenAI के DevDay सम्मेलन में एक इंटरव्यू के दौरान जब सैम ऑल्टमैन से पूछा गया कि क्या AI एक अरब नॉलेज-वर्कर्स की नौकरियां खत्म कर देगा, तो उन्होंने जवाब में एक दिलचस्प उदाहरण दिया। उन्होंने कहा— “अगर हम 50 साल पहले के किसी किसान को आज की दुनिया दिखाएं, तो शायद वो कहेगा कि हमारे काम ‘असली काम’ नहीं हैं।”ऑल्टमैन ने समझाया कि एक किसान जो धरती से अनाज उगाता है और जीवन को बनाए रखता है, वही असली काम करता है। आज कई प्रोफेशनल्स ऐसे कामों में लगे हैं जो ज़्यादातर स्क्रीन पर क्लिक करने या डेटा देखने भर तक सीमित हैं। किसान की नजर में यह शायद खेल की तरह लगेगा, मेहनत नहीं।
“AI नई नौकरियों के दरवाजे खोलेगा” ऑल्टमैन ने कहा कि उन्हें नौकरी जाने की चिंता नहीं है, क्योंकि इतिहास गवाह है कि हर तकनीकी बदलाव के साथ नई नौकरियां पैदा हुई हैं। उन्होंने कहा “जैसे 50 साल पहले का किसान यह नहीं समझ सकता था कि इंटरनेट युग में कौन-सी नौकरियां होंगी, वैसे ही हम आज यह नहीं जानते कि AI भविष्य में कौन से नए अवसर खोलेगा।” उन्होंने आगे कहा कि शायद आने वाले समय में जो काम लोग करेंगे, उन्हें देखकर हमें भी लगे कि हमारी मौजूदा नौकरियां एक किसान के असली काम जितनी ‘रियल’ नहीं थीं।
“इंसानी जुनून पर है पूरा भरोसा” सैम ऑल्टमैन ने बातचीत के अंत में इंसानियत पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि नौकरियां बदलती हैं, खत्म नहीं होतीं। इंसानों में क्रिएटिविटी और जुनून की कमी नहीं है, और यही हमें हर बदलाव से ऊपर उठने की ताकत देता है। “मुझे यकीन है कि इंसान करने के लिए हमेशा कुछ नया ढूंढ लेंगे। मैं मानव जुनून पर पूरा दांव लगाने को तैयार हूं,” उन्होंने कहा।