Samsung Galaxy S26 सीरीज: फरवरी 2026 में हो सकती है लॉन्च,
कीमत में बढ़ोतरी की संभावना
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
Samsung Galaxy S26 सीरीज के आने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन बाजार में इसकी चर्चा पहले ही तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज को फरवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अनुमानित कीमतें पिछले वर्ज़न की तुलना में अधिक हो सकती हैं। इसका मुख्य कारण है फोन में इस्तेमाल होने वाले कई महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स के बढ़ते दाम, जो ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ दक्षिण कोरिया में भी महंगे हो गए हैं। इस बढ़ती लागत का असर सीधे Samsung के नए फ्लैगशिप फोन पर दिखाई देगा।
महंगे क्यों होंगे Galaxy S26 फोन Samsung Galaxy S26 सीरीज के फोन में उच्च गुणवत्ता वाले चिपसेट, मेमोरी और अन्य जरूरी पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कंपोनेंट्स की कीमत लगातार बढ़ रही है, जिससे हैंडसेट की मैन्युफैक्चरिंग महंगी होती जा रही है। इसका सीधा असर आने वाले Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra पर पड़ेगा। उपयोगकर्ताओं को इन नए फ्लैगशिप फोन के लिए पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।
संभावित लॉन्च और कीमत ETNews जैसी प्रतिष्ठित दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल फरवरी में कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में Samsung का गैलेक्सी इवेंट आयोजित किया जा सकता है। इस इवेंट में Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra के लॉन्च की उम्मीद है। यदि यह तारीख सही साबित होती है, तो यह पिछले तीन सालों में Samsung का पहला बड़ा फ्लैगशिप इवेंट होगा।
Galaxy S25 Ultra की कीमतों का आधार Samsung के मौजूदा फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra की भारत में लॉन्च कीमत 1,29,999 रुपये थी, जो 256GB बेस वेरिएंट के लिए थी। इसके 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन की कीमतें क्रमशः 1,41,999 और 1,65,999 रुपये थीं। आने वाली S26 सीरीज के फोन, इन कीमतों से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे फ्लैगशिप मार्केट में नए हाई-एंड प्राइस ब्रैकेट का ट्रेंड बन सकता है।