Samsung को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका,
39.5 अरब रुपये का जुर्माना तय
12 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दिग्गज टेक कंपनी Samsung को अमेरिका में बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी कोर्ट ने सैमसंग पर वायरलेस नेटवर्क पेटेंट उल्लंघन के आरोप में करीब ₹39,50,36,45,020 रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यू हैम्पशायर स्थित कंपनी Collision Communications ने Samsung के स्मार्टफोन और नोटबुक पर पेटेंट उल्लंघन का आरोप लगाया था। जूरी ने जांच के बाद Samsung को 445.5 मिलियन डॉलर (लगभग 39.5 अरब रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया है। हालांकि, Samsung अब भी इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है।
क्या है पूरा मामला ? इस मामले में US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फॉर द ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास की जूरी ने फैसला सुनाया। जूरी ने पाया कि Samsung ने Collision Communications Inc. के चार वायरलेस नेटवर्क पेटेंट का उल्लंघन किया है। कोलिशन कम्युनिकेशंस ने 2023 में यह केस दायर किया था। उनका दावा था कि Samsung के गैलेक्सी स्मार्टफोन और वायरलेस कम्युनिकेशन फीचर वाले नोटबुक कंप्यूटर उनके पेटेंट के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यह पेटेंट मूल रूप से बीएई सिस्टम्स के साथ किए गए संयुक्त रिसर्च से उत्पन्न हुए थे।
Samsung को अपील का मौका Samsung के पास अभी राहत पाने का मौका है। अमेरिकी कानूनी प्रक्रिया के तहत जूरी का यह फैसला केवल पहला कदम है। जूरी नुकसान और फैक्टुअल निष्कर्ष तय करती है, जिसके बाद कोर्ट के जज अंतिम पुष्टि करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है। इसका मतलब है कि पेटेंट उल्लंघन और जुर्माने की अंतिम राशि में बदलाव संभव है।
शेयर बाजार पर प्रभाव अमेरिकी कोर्ट के फैसले के बावजूद Samsung के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 6.07 प्रतिशत बढ़कर 94,400 वॉन पर बंद हुआ, जो नया रिकॉर्ड स्तर है। इस तेजी के पीछे अमेरिकी एआई-संबंधित टेक शेयरों में बढ़ते निवेशक भरोसे और कोरिया के 'चूसियोक' त्योहार की छुट्टियों के बाद बाजार में सकारात्मक माहौल का भी असर माना जा रहा है। Samsung का यह केस टेक इंडस्ट्री में पेटेंट विवाद और कानूनी जटिलताओं की एक बड़ी मिसाल बन गया है। कंपनी की रणनीति और अपील का फैसला अब सभी की निगाहों में है।