स्कोडा ने भारत में लॉन्च की नई जनरेशन Kodiaq SUV,
जानें कीमत, फीचर्स और माइलेज
7 days ago
Written By: Auto Desk
नई दिल्ली: स्कोडा ने भारत में अपनी सेकंड जनरेशन Kodiaq (कोडियाक) एसयूवी को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹47 लाख तय की गई है। इस दमदार एसयूवी को सबसे पहले दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। खास बात यह है कि इस बार Skoda Kodiaq SUV को भारत में ही असेम्बल किया जाएगा।
2025 Skoda Kodiaq: वेरिएंट और कीमत
नई कोडियाक दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारी गई है जिनमे Sportline (स्पोर्टलाइन) और Laurin & Klement (लॉरीन एंड क्लेमेंट) शामिल हैं, इनमें Laurin & Klement वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹49 लाख है।
2025 Skoda Kodiaq: इंजन और माइलेज
इस एसयूवी में 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 201 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पिछली जनरेशन के मुकाबले इस बार इंजन 14 bhp ज्यादा ताकतवर है। इसमें स्टैंडर्ड ऑल-व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 14.86 किमी/लीटर का माइलेज देगी।
2025 Skoda Kodiaq: डिजाइन और साइज
नई कोडियाक को स्कोडा की लेटेस्ट मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज के साथ तैयार किया गया है। इसमें नया बटरफ्लाई ग्रिल, शार्प हेडलैम्प्स, रिडिजाइन टेललाइट्स और बोल्ड एक्सटीरियर दिया गया है। वहीं अगर साइज की बात करें तो लंबाई: 4,758 mm (61 mm ज्यादा), चौड़ाई: 1,864 mm, ऊंचाई: 1,659 mm, व्हीलबेस: 2,971 mm (पहले जैसा), नई कोडियाक में 17 से 20 इंच तक के अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।
2025 Skoda Kodiaq: इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर में इस बार ज्यादा स्पेस और टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता दी गई है। यह 7-सीटर अरेंजमेंट के साथ आएगी।
प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं:
-
13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
-
10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
-
हेड-अप डिस्प्ले
-
स्मार्ट रोटरी डायल सेटअप
-
14-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम
-
एंबिएंट लाइटिंग
-
हीटिंग व कूलिंग के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स
-
पैनोरमिक सनरूफ
-
वायरलेस चार्जिंग
-
यूएसबी टाइप-C पोर्ट्स
2025 Skoda Kodiaq: सेफ्टी फीचर्स
नई कोडियाक में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ, लेन कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 9 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट असिस्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।
2025 Skoda Kodiaq: मुकाबला
आनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में नई स्कोडा कोडियाक की सीधी टक्कर Toyota Fortuner, Volkswagen Tiguan R-Line और Jeep Meridian से होगी।