स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद फोन का टच नहीं कर रहा काम?
ऐसे करें सिर्फ एक सेटिंग से ठीक
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
अगर आपने हाल ही में अपने स्मार्टफोन पर नया स्क्रीन गार्ड लगवाया है और अब फोन की टच स्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रही, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बहुत से लोगों के साथ यह समस्या आती है। कई बार यूजर्स सोच लेते हैं कि उनके फोन का टच खराब हो गया है और अब महंगा रिपेयर करवाना पड़ेगा, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता। अक्सर स्क्रीन गार्ड सही से न लगने, या बीच में हवा और धूल फंसने की वजह से टच रिस्पॉन्स धीमा हो जाता है। अच्छी बात यह है कि आप अपने फोन की एक छोटी सी सेटिंग बदलकर इस परेशानी को खुद ही ठीक कर सकते हैं।
क्यों खराब होता है टच रिस्पॉन्स स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद अगर फोन का टच स्लो हो जाए तो यह बिल्कुल सामान्य बात है। लेकिन अगर यह दिक्कत लंबे समय तक रहे, तो यह फोन चलाने का अनुभव खराब कर सकती है। असल में, कई बार फोन की सेटिंग्स में “स्क्रीन प्रोटेक्टर मोड” (Screen Protector Mode) बंद रहता है, जिसकी वजह से टच रिस्पॉन्स कम हो जाता है। इस फीचर को ऑन करने से फोन का टच फिर से पहले जैसा स्मूद और तेज़ हो जाता है।
ऐसे करें सेटिंग में बदलाव अगर आप Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें, सबसे पहले फोन की Settings में जाएं। अब Accessibility and Convenience सर्च करें और इसे ओपन करें। यहां नीचे स्क्रोल करें और Power Button वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे — इनमें से Screen Protector Mode के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर दें। जैसे ही आप यह मोड ऑन करेंगे, आपका फोन पहले से ज्यादा टच सेंसिटिव हो जाएगा। इससे स्क्रीन गार्ड लगे होने के बाद भी फोन का टच बिल्कुल ठीक से काम करने लगेगा। इस प्रक्रिया में आपको न तो सर्विस सेंटर जाने की जरूरत है और न ही स्क्रीन गार्ड हटाने की।
अगर फिर भी दिक्कत रहे तो क्या करें अगर इन सेटिंग्स को बदलने के बाद भी टच सही से काम नहीं करता, तो संभव है कि आपका स्क्रीन गार्ड खराब क्वालिटी का हो या गलत तरीके से लगाया गया हो। ऐसे में सबसे बेहतर उपाय यही होगा कि आप पुराना स्क्रीन गार्ड हटाकर नया लगवाएं। कुल मिलाकर, अगर स्क्रीन गार्ड लगाने के बाद फोन का टच स्लो हो जाए, तो सबसे पहले घबराने की बजाय यह “Screen Protector Mode” ऑन करना ट्राय करें। यह ट्रिक लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन वाले फोन में आसानी से काम करती है।