स्टारलिंक भारत में लॉन्च: तेज सैटेलाइट इंटरनेट का प्लान ₹8,600 प्रतिमाह,
किट की कीमत पर विवादित रिपोर्ट
2 days ago Written By: Aniket Prajapati
अमेरिकी कंपनी एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक ने अब भारत के लिए अपनी डेडिकेटेड वेबसाइट लाइव कर दी है और सेवा की कीमतें भी घोषित कर दी हैं। कंपनी के रेजिडेंशियल प्लान की कीमत ₹8,600 प्रतिमाह बताई गई है, जिससे उपयोगकर्ताओं को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। नए ग्राहक 30 दिनों का फ्री ट्रायल ले सकते हैं और सर्विस पसंद न आने पर पूरा पैसा रिफंड भी मिल जाएगा। हालांकि हार्डवेयर किट की एक-बार की कीमत को लेकर रिपोर्ट्स में विरोधाभाष दिखा — कहीं ₹34,000 और वेबसाइट पर ₹36,000 बताई गई है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद यह सेवा उन इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने की उम्मीद जगाती है जहां ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं है।
प्लान, फ्री ट्रायल और रिफंड नीति स्टारलिंक का रेजिडेंशियल सब्सक्रिप्शन एक महीने की वैलिडिटी पर ₹8,600/माह है। वेबसाइट पर कहा गया है कि नए ग्राहकों को 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलेगा। अगर यूजर सर्विस से संतुष्ट नहीं होते तो कंपनी पूरी रकम लौटाने की गारंटी दे रही है। कंपनी ने यह भी बताया है कि यह सिस्टम हर मौसम में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है और सेवा का अपटाइम 99.9% से अधिक रहेगा।
हार्डवेयर किट और कीमत घरेलू इस्तेमाल के लिए आवश्यक हार्डवेयर—डिश व राउटर—की एक-बार की कीमत के बारे में रिपोर्ट्स में अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं। प्रारंभिक खबरों में किट ₹34,000 बताई गई थी, जबकि कंपनी की साइट पर यह ₹36,000 दिखाई दे रही है। खरीदारों को यह समझना होगा कि किट की एक-बार की लागत अलग से देनी होगी।
तकनीक की सहजता और लाभ स्टारलिंक की सर्विस प्लग-एंड-प्ले है — डिवाइस कनेक्ट करके बस प्लग इन करना होगा और कनेक्शन शुरू हो जाएगा। यह सुविधा खासकर उन घरों और गांवों के लिए उपयोगी है जहाँ मोबाइल या ब्रॉडबैंड कमजोर या न के बराबर है। कंपनी का दावा है कि सर्विस खराब मौसम में भी काम करेगी।
मंजूरी और कीमत पर सवाल भारत सरकार से आवश्यक मंजूरी मिल चुकी है और रोल-आउट के बाद कई दूरदराज क्षेत्रों को हाई-स्पीड इंटरनेट मिलने की संभावनाएँ बढ़ेंगी। हालांकि शुरुआती कीमतें अपेक्षित रूप से सस्ती नहीं हैं, इसलिए यह देखने वाली बात होगी कि सामान्य उपभोक्ता इसे कितनी तेजी से अपनाते हैं।