टाटा हैरियर EV की बढ़ी डिमांड: 8 से 10 हफ्तों तक करना पड़ेगा इंतजार,
जानिए खासियतें और वेरिएंट की पूरी डिटेल
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा हैरियर EV भारतीय बाजार में जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रही है। जून में लॉन्च हुई यह ईवी अब मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में खरीदारों की पहली पसंद बन गई है। कंपनी ने इसकी कीमत ₹21.49 लाख से ₹28.99 लाख के बीच रखी है (होम चार्जर इंस्टॉलेशन के बिना)। शानदार डिजाइन, दमदार फीचर्स और प्रीमियम फील की वजह से यह अपनी रेंज में सबसे आकर्षक ऑप्शन बन चुकी है।
बढ़ी डिमांड, लंबा वेटिंग पीरियड
हैरियर EV के लिए ग्राहकों का उत्साह इतना ज्यादा है कि अब इसके लिए 8 से 10 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। खासतौर पर इसके मिड-स्पेक Fearless+ (₹23.99-₹24.99 लाख) और टॉप-स्पेक Empowered (₹27.49-₹28.99 लाख) वेरिएंट्स की मांग सबसे अधिक है। हैरानी की बात यह है कि यह इंतजार 65kWh और 75kWh दोनों बैटरी कॉन्फ़िगरेशन के लिए समान है — भले ही ग्राहक AC फास्ट चार्जर (ACFC) लें या नहीं।
'Stealth Edition' की बढ़ती लोकप्रियता
टाटा हैरियर EV का Stealth Edition वेरिएंट भी लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। यह Empowered ट्रिम पर ₹75,000 के एक्स्ट्रा प्रीमियम में उपलब्ध है। काले रंग के आकर्षक डिजाइन और खास कॉस्मेटिक अपडेट्स की वजह से इस एडिशन का क्रेज भी काफी बढ़ा है। इस पर भी ग्राहकों को 8 से 10 हफ्तों तक इंतजार करना पड़ रहा है। यह दिखाता है कि ग्राहक सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि लुक्स और प्रीमियम फील के लिए भी एक्स्ट्रा पेमेंट करने को तैयार हैं।
बैटरी और रेंज
टाटा हैरियर EV दो बैटरी ऑप्शंस — 65kWh और 75kWh — के साथ आती है।
65kWh RWD वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 538 किमी की रेंज देता है।
75kWh RWD वेरिएंट में यह रेंज बढ़कर 627 किमी तक पहुंच जाती है। इसके अलावा, Empowered 75 AWD ट्रिम में कंपनी ने ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन दिया है। इसमें फ्रंट एक्सल पर एक एक्स्ट्रा मोटर लगाई गई है, जिससे इसकी कुल पावर 313hp हो जाती है और यह वेरिएंट 622 किमी तक की दावा की गई रेंज देता है।