टाटा सिएरा: मिड-साइज एसयूवी,
सेगमेंट में टक्कर देने आ रही नई SUV
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने अपनी मिड-साइज SUV ‘सिएरा’ को नए अवतार में पेश किया है। इसे 25 नवंबर को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा। नई सिएरा मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी कारों का मुकाबला करेगी। रेंज रोवर डिफेंडर जैसी डिजाइन वाली यह SUV ग्राहकों को लुभाने के लिए कई खास फीचर्स के साथ बाजार में उतारी जा रही है।
नई सिएरा के फीचर्स नई टाटा सिएरा में कनेक्टेड DRLs, LED हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स, चारों तरफ ग्लॉस-ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और पावर्ड टेलगेट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। SUV में 19-इंच तक के व्हील ऑप्शन भी मिलेंगे, जो इस सेगमेंट की दूसरी कारों में उपलब्ध नहीं हैं। इसके इंटीरियर में 3-स्क्रीन सेटअप है, जिनमें एक इंस्ट्रूमेंटेशन और दो इंफोटेनमेंट के लिए हैं। यह SUV डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ आती है, जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाती है।
पावरफुल इंजन और प्रदर्शन ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सिएरा में टाटा का नया डायरेक्ट-इंजेक्शन 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो लगभग 170hp और 280Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इसे मिड-साइज SUV सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली SUV बना सकता है। इसके अलावा, एंट्री-लेवल वैरिएंट में टाटा का 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड TGDI इंजन होगा, जो 120hp और 140Nm (अनुमानित) आउटपुट देगा।
सेगमेंट के अन्य मॉडल्स की तुलना हुंडई और किआ के एंट्री-लेवल वैरिएंट भी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आते हैं। मारुति ग्रैंड विटारा, विक्टोरिस और टोयोटा हाइराइडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं देते, लेकिन इनके 1.5-लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन और फैक्टरी-फिटेड CNG सिस्टम ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। टाटा सिएरा चार मीटर से लंबे मॉडलों के लिए भविष्य में CNG और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प पर भी विचार कर रही है। नई टाटा सिएरा मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी ताकत और फीचर्स के दम पर अपने राइवल्स को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है।