व्हाट्सऐप को टक्कर दे रहा Arattai ऐप,
लेकिन इस खास फीचर में अब भी पीछे
10 days ago Written By: Aniket Prajapati
भारत में बना Zoho का Arattai ऐप इन दिनों खूब चर्चा में है। यह एक स्वदेशी मैसेजिंग ऐप है जो लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यूजर्स इसे Google Play Store और Apple App Store दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं। फीचर्स के मामले में यह व्हाट्सऐप जैसा ही अनुभव देता है। मैसेजिंग, मीडिया शेयरिंग और ग्रुप चैट जैसी कई सुविधाएं यहां भी मौजूद हैं। लेकिन एक फीचर ऐसा है जो अभी तक WhatsApp को बढ़त दिला रहा है। वह है “Chat Lock” फीचर।
प्राइवेसी में व्हाट्सऐप आगे
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर लगातार नए फीचर्स जारी करता रहता है। इसका Chat Lock फीचर इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। इस फीचर की मदद से आप अपनी जरूरी और प्राइवेट चैट्स को लॉक कर सकते हैं। लॉक की गई चैट्स ऐप की चैट लिस्ट में ऊपर ‘Locked Chats’ सेक्शन में दिखाई देती हैं, लेकिन यह सेक्शन छिपा रहता है। इसे एक्सेस करने के लिए यूजर को चैट लिस्ट को नीचे स्वाइप करना पड़ता है। इतना ही नहीं, यूजर यहां एक सीक्रेट कोड भी सेट कर सकता है, जिसे टाइप किए बिना कोई भी उस चैट को नहीं खोल सकता। इस तरह आपकी पर्सनल चैट्स पूरी तरह सुरक्षित रहती हैं, भले ही कोई और आपके फोन में व्हाट्सऐप ओपन करे।
Arattai में फिलहाल नहीं है Chat Lock फीचर
वहीं, Zoho के Arattai ऐप में अभी तक यह Chat Lock सुविधा मौजूद नहीं है। यह फीचर यूजर्स के लिए बेहद जरूरी साबित हो सकता है, क्योंकि कई बार हमें किसी काम के लिए ऐप दूसरों को देना पड़ जाता है। ऐसे में लॉक फीचर न होने पर निजी चैट्स के एक्सपोज़ होने का खतरा बना रहता है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि Zoho आने वाले अपडेट्स में इस फीचर को जोड़ सकता है। कंपनी लगातार Arattai को बेहतर बनाने पर काम कर रही है, ताकि यह स्वदेशी ऐप WhatsApp जैसी सुरक्षा और सुविधा दोनों दे सके।