1 दिसंबर से रिचार्ज महंगा होगा? सोशल मीडिया पर वायरल अलर्ट से बढ़ी चिंता,
लेकिन कंपनियों ने नहीं दिया कोई बयान
9 days ago
Written By: Aniket Prajapati
भारत में टेलीकॉम रिचार्ज महंगे होने की चर्चा कई महीनों से चल रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 1 दिसंबर 2025 से जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) जैसी बड़ी कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स को 10 से 12 फीसदी तक महंगा कर सकती हैं। इससे करोड़ों मोबाइल यूजर्स चिंतित हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगा, जिसमें दावा किया गया कि कई पेमेंट ऐप्स यूजर्स को “जल्दी रिचार्ज कर लें, दाम बढ़ने वाले हैं” जैसे नोटिफिकेशन भेज रहे हैं। हालांकि, अभी तक टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई हलचल
एक्स (Twitter) पर @yabhishekhd नाम के यूजर ने लिखा कि उन्हें पेमेंट ऐप्स से नोटिफिकेशन मिला है कि 1 दिसंबर से रिचार्ज की कीमतें बढ़ सकती हैं। यूजर ने यह भी कहा कि रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनियां 10-12% तक कीमतें बढ़ा सकती हैं, क्योंकि 5G नेटवर्क के विस्तार पर भारी खर्च हो रहा है।
पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि जियो ने पहले ही अपने कुछ लॉन्ग-टर्म प्लान जैसे ₹395 (84 दिन) और ₹2545 (335 दिन) वाले पैक बंद कर दिए हैं, ताकि यूजर्स तुरंत लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज न कर लें।
क्या पेमेंट ऐप्स सच में भेज रहे हैं ऐसे नोटिफिकेशन?
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पेमेंट और फाइनेंस ऐप्स उन्हें यह कहते हुए अलर्ट भेज रहे हैं कि “कीमतें बढ़ सकती हैं, जल्दी रिचार्ज कर लें।” इससे लोग और परेशान हो गए हैं, क्योंकि कंपनियों ने खुद कोई सूचना जारी नहीं की है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह वाकई आने वाली बढ़ोतरी का संकेत है, या पेमेंट ऐप्स जल्द रिचार्ज करवाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
किन प्लान्स के महंगे होने की आशंका
विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, कई लोकप्रिय प्लान 10-12% तक महंगे हो सकते हैं।
उदाहरण:
- ₹199 वाला मासिक प्लान बढ़कर ₹222 तक जा सकता है।
- ₹899 का लॉन्ग-टर्म प्लान ₹1000 से ऊपर पहुंच सकता है।
इसके अलावा, जियो और एयरटेल पहले ही कुछ किफायती 1GB/Day वाले प्लान हटाकर संकेत दे चुके हैं कि बदलाव आने वाला है। VI भी इसी दिशा में कदम बढ़ा सकती है।
कंपनियां क्यों बढ़ाना चाहती हैं कीमतें?
टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि 5G नेटवर्क लगाने, सर्वर अपग्रेड, कॉल क्वालिटी और डेटा स्पीड सुधारने में बड़ा खर्च हो रहा है। इसलिए रिचार्ज कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है। लेकिन ग्राहक शिकायत कर रहे हैं कि नेटवर्क पहले की तुलना में कमजोर हो रहा है, ऐसे में बढ़ी हुई कीमतें देना मुश्किल होगा।