टेस्ला मॉडल Y में बढ़ी रेंज,
अब सिंगल चार्ज में 661 किमी तक चलेगी इलेक्ट्रिक SUV
12 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारत में जुलाई 2025 में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y अब ग्राहकों को और भी लंबे सफर का वादा कर रही है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने चुपचाप अपने टॉप-स्पेक लॉन्ग रेंज RWD (Long Range RWD) वेरिएंट की रेंज को 39 किलोमीटर तक बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि अब इलेक्ट्रिक SUV एक ही चार्ज में 661 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, जो पहले 622 किलोमीटर थी।
क्या बदला है इस अपडेट में? पहले टेस्ला मॉडल Y का टॉप वेरिएंट 78.1 kWh बैटरी पैक के साथ आता था और इसकी WLTP-प्रमाणित रेंज 622 किमी थी। नए अपडेट के साथ अब यह रेंज बढ़कर 661 किमी हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सुधार 84.2 kWh बैटरी पैक के इस्तेमाल से संभव हुआ है। यानी लंबी दूरी की ड्राइविंग के शौकीनों के लिए अब टेस्ला और भी भरोसेमंद साबित होगी।
परफॉर्मेंस और बेसिक वेरिएंट पर असर नहीं बैटरी पैक का साइज बढ़ने के बावजूद परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। रियर-एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता अपरिवर्तित रही है और यह लॉन्ग रेंज वेरिएंट अभी भी 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 5.6 सेकंड में पकड़ सकता है। वहीं, बेस-स्पेक स्टैंडर्ड RWD वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह वेरिएंट 64 kWh बैटरी पैक के साथ 500 किमी की WLTP-रेटेड रेंज ऑफर करता है।
कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं सबसे अच्छी बात यह है कि बढ़ी हुई रेंज और बड़े बैटरी पैक के बावजूद टेस्ला ने मॉडल Y की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। एक्स-शोरूम कीमतें दोनों वेरिएंट के लिए पहले जैसी ही हैं:
स्टैंडर्ड RWD: ₹59.89 लाख
लॉन्ग रेंज RWD: ₹67.89 लाख
इस अपडेट के साथ टेस्ला मॉडल Y भारत में इलेक्ट्रिक SUV खरीदने वालों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गई है। लंबी दूरी की यात्रा और भरोसेमंद बैटरी के साथ अब टेस्ला का सफर ज्यादा आसान और शानदार होने वाला है।