THOMSON ने भारत में लॉन्च की नई QLED MEMC 120Hz टीवी सीरीज,
75 इंच तक मिलता है दमदार अनुभव
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
भारत में स्मार्ट टीवी बाजार में एक और बड़ी एंट्री हुई है। THOMSON ने अपनी नई QLED MEMC 120Hz स्मार्ट टीवी सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह सीरीज घर में मनोरंजन का अनुभव पूरी तरह बदल देगी, क्योंकि इसमें शानदार डिस्प्ले, तेज परफॉर्मेंस, दमदार ऑडियो और कई स्मार्ट फीचर्स बहुत ही किफायती दामों में मिलते हैं। यह टीवी सीरीज 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के विकल्पों में उपलब्ध है।
Google TV 5.0 और बेज़ल-लेस डिजाइन का प्रीमियम अनुभव नई QLED टीवी सीरीज Google TV 5.0 पर चलती है, जो एक आधुनिक और आसान इंटरफेस देता है। टीवी का AirSlim बेज़ल-लेस डिजाइन इसे बहुत प्रीमियम लुक देता है। इसका 4K QLED पैनल 1.1 बिलियन कलर्स सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रीन पर दिखाई देने वाले दृश्य और भी ज्यादा जीवंत, चमकदार और बेहद स्पष्ट दिखते हैं। HDR10+ और Dolby Vision की मौजूदगी पिक्चर क्वालिटी को सिनेमाघर जैसा अनुभव देती है। चाहे डार्क सीन हों या ब्राइट शॉट, हर फ्रेम बेहद शानदार लगता है।
गेमर्स और स्पोर्ट्स लवर्स के लिए खास फीचर्स गेमिंग या लाइव स्पोर्ट्स देखने वालों के लिए इसमें MEMC, VRR और ALLM जैसे फीचर्स दिए गए हैं। MEMC तकनीक तेजी से बदलते सीन में भी वीडियो को ब्लर-फ्री रखती है। VRR और ALLM कम लेटेंसी सुनिश्चित करते हैं, जिससे गेम खेलते समय रेस्पॉन्स बेहतर और बहुत स्मूथ मिलता है।
70W स्पीकर और Dolby Atmos के साथ दमदार आवाज इस टीवी में ऑडियो के लिए चार इन-बिल्ट स्पीकर्स लगे हैं, जिनकी कुल क्षमता 70W है। Dolby Atmos और Dolby Digital Plus का सपोर्ट इसे और भी बेहतर बनाता है। कमरे में मल्टी-डायमेंशनल साउंड मिलता है, जिससे मूवी, स्पोर्ट्स और गेमिंग का अनुभव पूरी तरह इमर्सिव हो जाता है।
वॉइस कंट्रोल और एक बटन में कंटेंट एक्सेस टीवी के साथ Google Assistant सपोर्ट वाला वॉइस-एनेबल्ड रिमोट मिलता है। यूजर सिर्फ अपनी आवाज से टीवी को नियंत्रित कर सकता है। रिमोट में Netflix, Prime Video, YouTube और एक फेवरेट ऐप के लिए हॉटकी भी दिए गए हैं, जिससे कंटेंट तुरंत खुल जाता है।
10,000+ ऐप्स और लाखों शो का मजा Google TV 5.0 प्लेटफॉर्म की वजह से यूजर्स को 10,000 से ज्यादा ऐप्स और 5 लाख से ज्यादा टीवी शो व मूवी मिलते हैं। इसमें कंटेंट की वैरायटी बहुत बड़ी है, जिससे हर यूजर के लिए कुछ न कुछ जरूर मिलता है।