टोयोटा लैंड क्रूजर FJ का हुआ धमाकेदार अनावरण 2028 में भारत में लॉन्च,
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ आएगी ये SUV
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में अपनी नई ऑफ-रोड SUV – लैंड क्रूजर FJ को पेश किया है। इस दमदार एसयूवी ने कार प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल जल्द ही भारतीय सड़कों पर भी नजर आने वाला है।
भारत में कब लॉन्च होगी टोयोटा लैंड क्रूजर FJ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लैंड क्रूजर FJ को 2028 के त्योहारी सीजन के दौरान भारत में लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि भारत इस एसयूवी के लिए मुख्य उत्पादन केंद्र बनने जा रहा है। कंपनी अगस्त 2028 से महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) स्थित अपनी नई चौथी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में इसका निर्माण शुरू करेगी।यह यूनिट ग्रीन और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। यहां सालाना करीब 89,000 यूनिट्स का उत्पादन होगा, जिनमें से 40,000 यूनिट्स निर्यात के लिए आरक्षित रहेंगी। वहीं, वैश्विक स्तर पर यह एसयूवी सबसे पहले जापान में 2026 के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
इंजन और परफॉर्मेंस: दमदार पावरट्रेन का साथ
टोयोटा ने भारत के लिए डीजल इंजन को शामिल नहीं किया है। इसके बजाय कंपनी इसे पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) वेरिएंट्स में लाने की योजना बना रही है।जापान में पेश किए गए मॉडल में 2.7-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 163PS की पावर और 246Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ECT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4WD सिस्टम से जुड़ा है, जो कठिन रास्तों पर भी स्मूद ड्राइविंग का भरोसा देता है।
डिज़ाइन: क्लासिक ऑफ-रोडर लुक के साथ मॉडर्न टच
लैंड क्रूजर FJ का डिज़ाइन इसे पारंपरिक और साथ ही आधुनिक बनाता है। यह बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित है, जिससे इसकी ऑफ-रोड क्षमता बढ़ जाती है। SUV में बोल्ड फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट वाला बम्पर, C-शेप LED लाइटिंग, और रियर टेलगेट पर स्पेयर व्हील जैसे क्लासिक ऑफ-रोड फीचर्स शामिल हैं। इसका बॉक्सी और मस्कुलर लुक इसे और भी पावरफुल अपील देता है।
इंटीरियर और फीचर्स: लग्जरी के साथ सेफ्टी
लैंड क्रूजर FJ को 5-सीटर लेआउट में पेश किया गया है। इसका केबिन पूरी तरह से मॉडर्न और कम्फर्टेबल है। इसमें 12.5-इंच की डुअल डिजिटल स्क्रीन, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, राउंड एसी वेंट्स, सनरूफ, और टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। एसयूवी का ऑल-ब्लैक इंटीरियर और मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड इसे प्रीमियम फील देते हैं।
क्यों खास है लैंड क्रूजर FJ?
जो लोग टोयोटा की विश्वसनीयता, सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी, और ऑफ-रोड पावरफुल ड्राइविंग का संगम चाहते हैं, उनके लिए यह SUV एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। कंपनी का लक्ष्य इसे ग्लोबल मार्केट में एक ऐसा मॉडल बनाना है जो लक्जरी, परफॉर्मेंस और पर्यावरण संतुलन – तीनों का बेहतरीन मिश्रण हो।