सर्दियों में फ्रिज बंद करना चाहिए या नहीं,
जानें सही राय और नुकसान
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
पूरे उत्तर भारत में गर्मियां खत्म हो चुकी हैं और सर्दी की शुरुआत हो गई है। सर्दियों में कई घरों में फ्रिज की जरूरत कम लगती है, इसलिए कुछ लोग बिजली बचाने के लिए फ्रिज को पूरी तरह बंद कर देते हैं। एक्सपर्ट सलाह के मुताबिक फ्रिज बंद रखना हमेशा सुरक्षित ठहरता नहीं है। लंबा बंद रहने पर फ्रिज के कंप्रेसर और दूसरे कंपोनेंट खराब हो सकते हैं, वेंटिलेशन न होने से दुर्गंध और बैक्टीरिया भी बन सकते हैं। इसलिए सर्दियों में फ्रिज को बंद करने से पहले फायदे-नुकसान दोनों को समझना जरूरी है।
फ्रिज कैसे काम करता है
फ्रिज का मुख्य काम कंप्रेसर के जरिये अंदर का तापमान बनाए रखना है। कंप्रेसर ही सबसे अधिक बिजली खपत करता है क्योंकि यही ठंडी हवा बनाकर फ्रिज के अंदर रखी चीजों को ठंडा रखता है। गर्मियों में कंप्रेसर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, इसलिए बिजली की खपत बढ़ जाती है। सर्दियों में बाहर का तापमान कम होने से कंप्रेसर कम चालू-बंद होगा, पर उसे पूरी तरह बंद रखना सही नहीं माना जाता।
सर्दियों में फ्रिज बंद रखने के नुकसान
उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम सामान्यत: 2-3 महीनों का होता है। अगर फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखा जाए तो इसके कई हिस्सों में खराबी आ सकती है। वेंटिलेशन बंद रहने से फ्रिज के अंदर दुर्गन्ध फैल सकती है और बैक्टीरिया पनप सकते हैं। लंबे समय तक बंद रहने पर कंप्रेसर जाम हो सकता है या गैस लीक का खतरा बन सकता है। टाइमर, थर्मोस्टेट स्विच जैसे कम्पोनेंट जंग खा सकते हैं। कंप्रेसर बदलना महंगा होता है, जिससे बचत के चक्कर में बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।
क्या करें — एक्सपर्ट सुझाव
आजकल के अधिकांश फ्रिज में मौसम के अनुसार टेम्परेचर सेट करने का विकल्प मिलता है। सर्दियों में फ्रिज को बंद करने के बजाय उसे विंटर मोड में सेट कर दें। इससे कंप्रेसर का इस्तेमाल कम होगा और बिजली की बचत भी होगी। यदि फ्रिज पहले ही लंबे समय से बंद रहा है तो उसे फिर से ऑन करने से पहले अच्छी तरह साफ करें और थोड़ी देर चलाकर देखें कि किसी तरह की अनियमित आवाज या गंध तो नहीं आ रही। लंबे बंद रखने के बाद तुरंत उपयोग करने से पहले तकनीशियन से चेक करवा लें।
जानकारी का सार
सर्दियों में फ्रिज बंद करना बिजली बचाने जैसा लग सकता है, मगर लगातार बंद रखने से मशीन को नुकसान, दुर्गन्ध और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो सकती हैं। बेहतर है फ्रिज को विंटर मोड में रखें या उसे समय-समय पर ऑन कर जांचते रहें ताकि महंगे रिपेयर और खराबी से बचा जा सके।