भारत में बढ़ा पावरफुल स्कूटर्स का क्रेज,
देखें कौन है 150cc सेगमेंट का किंग
4 days ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
भारत में दोपहिया वाहनों का क्रेज हमेशा से ही रहा है, लेकिन अब युवाओं के बीच सिर्फ साधारण स्कूटर नहीं बल्कि पावरफुल और स्टाइलिश स्पोर्ट स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खासतौर पर 150 सीसी सेगमेंट के स्कूटर्स, जो न केवल स्पोर्टी डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ आते हैं, बल्कि बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देते हैं। इसी कड़ी में टीवीएस मोटर ने अपना पहला स्पोर्ट हाइपर स्कूटर Ntorq 150 लॉन्च किया है, जिससे इस सेगमेंट में एक और मजबूत विकल्प जुड़ गया है। आइए जानते हैं TVS Ntorq 150, Yamaha Aerox 155, Hero Xoom 160 और Aprilia SR 175 की कीमत और पावर की तुलना।
किसकी कीमत कितनी?
TVS Ntorq 150 – ₹1.19 लाख से ₹1.29 लाख
Aprilia SR 175 – ₹1.26 लाख
Hero Xoom 160 – ₹1.48 लाख
Yamaha Aerox 155 – ₹1.51 लाख
कितनी पावरफुल हैं ये स्कूटर्स?
TVS Ntorq 150 – 149.7cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन, 13 BHP पावर, 14.2 Nm टॉर्क
Yamaha Aerox 155 – 155cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन, 14.70 BHP पावर, 13.9 Nm टॉर्क
Hero Xoom 160 और Aprilia SR 175 – अपने-अपने सेगमेंट में अलग इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं।
अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर की तलाश में हैं, तो अब आपके पास चार बेहतरीन विकल्प हैं। Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 जहां ज्यादा प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं, वहीं TVS Ntorq 150 और Aprilia SR 175 मिड-रेंज खरीदारों को लुभाने के लिए शानदार फीचर्स और कीमत ऑफर करते हैं।