मार्च 2025 में टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो और होंडा का दबदबा,
जानिए टॉप-5 कंपनियों की बिक्री रिपोर्ट
10 days ago
Written By: Auto Desk
नई दिल्ली: भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में हर महीने लाखों यूनिट की बिक्री होती है। इनमें सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी बाइक और स्कूटर सेगमेंट की होती है। हाल ही में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मार्च 2025 के लिए दोपहिया वाहनों की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि किस कंपनी ने कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री की है और टॉप-5 कंपनियों में कौन-कौन शामिल है।
कितनी हुई कुल बिक्री...?
फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2025 के दौरान देशभर में कुल 15.08 लाख यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। यह संख्या बीते साल की तुलना में मामूली बदलाव के साथ दर्ज की गई है।
टॉप-5 कंपनियों की बिक्री स्थिति…
मार्च 2025 की बिक्री रिपोर्ट से साफ है कि दोपहिया वाहनों के बाजार में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा का दबदबा बना हुआ है। वहीं टीवीएस और सुजुकी ने अपनी बिक्री में इज़ाफा किया है, जबकि बजाज को थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है। अब जानिए किसकी कितनी बिक्री हुई…
1️⃣ हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बार भी अपनी बादशाहत कायम रखते हुए पहले पायदान पर जगह बनाई है। कंपनी ने मार्च 2025 में 4.35 लाख से ज़्यादा यूनिट की बिक्री की। हालांकि, ईयर-ऑन-ईयर आधार पर इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई, क्योंकि मार्च 2024 में 4.52 लाख यूनिट बिकी थीं।
2️⃣ होंडा (Honda)
दोपहिया वाहन सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखने वाली होंडा ने देशभर में 3.56 लाख से ज़्यादा यूनिट बेचीं। यह आंकड़ा पिछले साल मार्च 2024 में भी लगभग इतना ही था, यानी बिक्री स्थिर रही।
3️⃣ टीवीएस मोटर (TVS Motor)
टीवीएस ने इस रिपोर्ट में तीसरा स्थान हासिल किया। कंपनी ने मार्च 2025 के दौरान 2.75 लाख से ज़्यादा यूनिट की बिक्री की। बीते साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 2.53 लाख यूनिट से ज़्यादा थी। यानी इस बार कंपनी की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
4️⃣ बजाज ऑटो (Bajaj Auto)
दोपहिया वाहनों के कई सेगमेंट में अपनी रेंज रखने वाली बजाज ने मार्च 2025 में 1.71 लाख यूनिट बेचीं। यह संख्या मार्च 2024 की 1.81 लाख यूनिट की बिक्री से थोड़ी कम रही। यानी बजाज को इस बार सालाना आधार पर गिरावट झेलनी पड़ी।
5️⃣ सुजुकी मोटर (Suzuki Motor)
सुजुकी ने टॉप-5 की लिस्ट में अपनी जगह बनाते हुए 84 हजार से ज़्यादा यूनिट की बिक्री दर्ज की। पिछले साल मार्च 2024 में कंपनी ने 75 हजार यूनिट से ज़्यादा बिक्री की थी। यानी इस बार सुजुकी की बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिली है।