Vivo X300 सीरीज 2 दिसंबर को भारत में होगी लॉन्च,
टेलीकन्वर्टर किट के साथ
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
वीवो अपनी बहुप्रतीक्षित Vivo X300 सीरीज को 2 दिसंबर 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं – Vivo X300 और Vivo X300 Pro। यह सीरीज पहले अक्टूबर में चीन में लॉन्च हो चुकी है, और अब इसका ग्लोबल लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले लीक रिपोर्ट्स से फोन की कीमत, फीचर्स और कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है। खासतौर पर X300 Pro मॉडल के लिए कंपनी टेलीकन्वर्टर किट भी पेश करेगी, जो इसके कैमरा अनुभव को और बेहतर बनाएगी।
Vivo X300 की संभावित कीमत लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo X300 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये हो सकती है। वहीं 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये बताई जा रही है। हालांकि सेल के दौरान इसकी कीमत थोड़ी कम हो सकती है। कुछ सोर्स के मुताबिक 16GB+512GB वैरिएंट की कीमत 80,999 रुपये के आस-पास हो सकती है।
X300 Pro के लिए टेलीकन्वर्टर किट Vivo X300 Pro मॉडल में Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर लेंस के साथ टेलीफोटो एक्सटेंडर किट दिया जाएगा। यह किट ऑप्टिकल जूम क्षमता को बढ़ाएगी और NFC सपोर्ट के जरिए लेंस की पहचान तुरंत कर पाएगी। उपयोगकर्ता फोन के कैमरा ऐप के जरिए इस किट को एक्टिवेट कर सकते हैं, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतरीन होगा।
कलर ऑप्शन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo X300 को भारत में खासतौर से समिट रेड रंग में लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल स्तर पर यह मिस्ट ब्लू और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध होगा। X300 Pro ड्यून ब्राउन और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।
Vivo X300 सीरीज के स्पेसिफिकेशन X300 सीरीज में 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। प्रोसेसिंग और फोटोग्राफी के लिए VS1 प्रो और V3+ इमेजिंग चिप्स भी हैं। ये डिवाइस एंड्रॉइड 16 आधारित ओरिजिनओएस 6 पर काम करेंगे। X300 Pro में Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 200MP HPB APO टेलीफोटो कैमरा शामिल हैं। Vivo X300 सीरीज भारत में हाई-एंड स्मार्टफोन की प्रतियोगिता में अपने दमदार फीचर्स और कैमरा क्षमता के साथ जोरदार एंट्री करने जा रही है।