Apple Watch पर बिना iPhone भी इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp,
जानिए कैसे करेगा काम
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
WhatsApp ने आखिरकार वो फीचर लॉन्च कर दिया जिसका इंतजार एप्पल वॉच यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे। अब एप्पल वॉच पर WhatsApp का स्टैंडअलोन ऐप उपलब्ध है। इसका मतलब है कि यूजर्स अपने आईफोन के बिना भी मैसेज पढ़ सकते हैं, रिप्लाई कर सकते हैं, वॉइस नोट भेज सकते हैं और कॉल अलर्ट पा सकते हैं। ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और बेहतर चैट व्यू के साथ एप्पल वॉच सीरीज 4 और उसके नए वर्जन्स पर सपोर्ट करेगा।
कलाई पर मैसेजिंग का नया एक्सपीरियंस
अब स्मार्टवॉच पर ही यूजर्स पूरी चैट एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं। पहले केवल नोटिफिकेशन और प्रीसेट रिप्लाई ही उपलब्ध थे, लेकिन नए स्टैंडअलोन ऐप के साथ आप कलाई पर ही पूरा मैसेज पढ़ सकते हैं और उसका जवाब बोलकर, इमोजी या क्विक रिप्लाई से दे सकते हैं।
वॉइस नोट और मीडिया का सपोर्ट
एप्पल वॉच पर WhatsApp आपको वॉइस नोट सुनने और भेजने की सुविधा भी देता है। इसके साथ ही इमेज और स्टिकर्स की विजिबिलिटी पहले से बेहतर हो गई है। स्मार्टवॉच के कंपेटिबल मॉडल्स पर सभी स्टिकर्स और इमोजी स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे, जिससे चैटिंग और भी आसान और इंटरएक्टिव हो जाएगी।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और सुरक्षा
WhatsApp ने स्पष्ट किया है कि एप्पल वॉच पर आने वाले सभी मैसेज और कॉल पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। यूजर्स को वही सुरक्षा मिलेगी जो मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन में होती है। इसके लिए वॉचOS 10 और iPhone पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन जरूरी है।
कैसे करें WhatsApp इंस्टॉल और एक्टिवेट
यूजर्स को बस अपने आईफोन पर WhatsApp अपडेट करना होगा। इसके बाद वॉच ऐप खोलकर Available Apps सेक्शन में WhatsApp के सामने Install पर टैप करना है। अब अपनी एप्पल वॉच पर WhatsApp खोलें और साइन इन कर लें। नोटिफिकेशन इनेबल करने के बाद आपके मैसेज सीधे स्मार्टवॉच पर आने लगेंगे।
आईफोन से स्वतंत्र रूप से काम करेगी WhatsApp
एक बार कनेक्ट होने के बाद एप्पल वॉच अकेले भी WhatsApp चला सकती है। हालांकि इसके लिए वॉच में या तो Wi-Fi या मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी जरूरी है। इसका मतलब है कि अब आपका आईफोन पास न होने पर भी आप अपनी कलाई से ही चैट कर सकते हैं, वॉइस नोट भेज सकते हैं और कॉल अलर्ट पा सकते हैं। इस तरह WhatsApp का यह अपडेट एप्पल वॉच यूजर्स के लिए गेमचेंजर साबित होगा और स्मार्टवॉच पर मैसेजिंग का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और सुरक्षित बना देगा।