WhatsApp पर अब हर यूजर लगा सकेगा कवर फोटो,
मिलेगा नया प्राइवेसी कंट्रोल फीचर
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है ताकि चैटिंग का अनुभव और मज़ेदार हो सके। अब कंपनी एक ऐसा फीचर ला रही है जो अब तक सिर्फ WhatsApp Business अकाउंट्स के लिए उपलब्ध था। ये फीचर है,कवर फोटो (Cover Photo)। यानी अब हर यूज़र अपने प्रोफाइल पर कवर फोटो लगा सकेगा, बिल्कुल वैसे ही जैसे Facebook और LinkedIn पर दिखता है। फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने एंड्रॉयड ऐप के नए वर्जन में इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यूज़र्स को अपने प्रोफाइल के टॉप पर कवर फोटो जोड़ने का विकल्प मिलेगा, जिससे प्रोफाइल और पर्सनलाइज्ड दिखेगी। फिलहाल यह अपडेट डेवलपमेंट स्टेज में है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसे बीटा वर्जन में रोलआउट किया जाएगा।
नई प्राइवेसी सेटिंग भी मिलेगी कंपनी इस फीचर के साथ एक नई Privacy Setting भी लेकर आ रही है। इसके जरिए यूज़र तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो कौन देख सकता है। इसके लिए तीन ऑप्शन दिए जाएंगे —
Everyone (सभी): आपकी कवर फोटो हर किसी को दिखाई देगी, चाहे वो आपके कॉन्टैक्ट में न हो। My Contacts (मेरे कॉन्टैक्ट्स): केवल आपके सेव किए हुए कॉन्टैक्ट्स ही कवर फोटो देख पाएंगे। Nobody (कोई नहीं): आपकी कवर फोटो किसी को नहीं दिखेगी। यह सेटिंग उसी तरह की होगी जैसी WhatsApp पर स्टेटस और प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी के लिए होती है। यानी यूज़र्स को पूरी आज़ादी मिलेगी कि वे अपनी प्रोफाइल को कितना पर्सनल रखना चाहते हैं।
कब तक आएगा ये फीचर? रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल WhatsApp Beta Version 2.25.32.2 पर टेस्टिंग में है, जो Google Play Beta Program के तहत कुछ टेस्टर्स को रोलआउट किया जा रहा है। हालांकि अभी यह फीचर बीटा यूज़र्स के लिए भी विज़िबल नहीं है, यानी यह शुरुआती डेवलपमेंट फेज़ में है। माना जा रहा है कि अगले कुछ अपडेट्स के साथ इसे सभी WhatsApp यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।