WhatsApp ला रहा है बड़ा प्राइवेसी अपडेट,
अनजान नंबर सर्च करते ही दिखेगा Instagram या Facebook यूज़रनेम
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
आज के समय में WhatsApp दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। रोज़ाना करोड़ों लोग इस पर मैसेज भेजते हैं, लेकिन इसी के साथ अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज भी लोगों की परेशानी बढ़ा देते हैं। कई बार यह नंबर फर्जी होते हैं और गलत पहचान बताकर फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं। अब इस समस्या का समाधान WhatsApp ने ढूंढ लिया है। कंपनी एक ऐसा फीचर ला रही है, जिससे किसी भी अनजान नंबर की पहचान कुछ ही सेकंड में हो जाएगी। यह नया सिस्टम WhatsApp को पहले से ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बना देगा।
अनजान नंबर सर्च करते ही दिखेगा सोशल मीडिया यूज़रनेम
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। जब आप किसी अनजान नंबर को WhatsApp पर सर्च करेंगे, और यदि वह नंबर किसी सक्रिय WhatsApp अकाउंट से जुड़ा है, तो ऐप उस व्यक्ति का Meta Verified यूज़रनेम दिखाएगा। यह यूज़रनेम Instagram या Facebook का हो सकता है। इससे यूज़र्स को तुरंत पता चल जाएगा कि सामने वाला व्यक्ति कौन है। कंपनी अभी इस फीचर को iOS बीटा टेस्टर्स के लिए ट्रायल में दे रही है, लेकिन जल्द यह सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।
कैसे काम करेगा नया पहचान सिस्टम?
- जब कोई यूज़र नंबर सर्च करेगा, तो WhatsApp उस अकाउंट से जुड़ा Facebook या Instagram हैंडल दिखा देगा।
- लेकिन ध्यान रहे—आपको केवल वही जानकारी दिखाई देगी जो उस व्यक्ति ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग में Allow की होगी।
- अगर आप सीधे किसी का यूज़रनेम सर्च करते हैं, तो उस स्थिति में फोन नंबर छिपा रहेगा। इससे लोगों की निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी और सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।
बिज़नेस और सामान्य यूज़र्स—दोनों को मिलेगा फायदा
- रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर सामान्य यूज़र्स के साथ-साथ बिज़नेस अकाउंट्स के लिए भी उपलब्ध होगा।
- इन बदलावों के पूरी तरह लागू होने में थोड़ा समय लगेगा और इसे 2026 तक पूरी तरह रोल आउट करने की योजना है।
यूज़रनेम रिज़र्वेशन सिस्टम भी जल्द आएगा
- Meta एक और महत्वपूर्ण फीचर पर काम कर रहा है—Username Reservation System।
- इसमें यूज़र्स और बिज़नेस अपने पसंदीदा यूज़रनेम पहले से बुक कर सकेंगे।
- इसके लिए मौजूदा Instagram या Facebook हैंडल की ओनरशिप Meta के Accounts Center के माध्यम से वेरिफाई की जाएगी।
- वेरिफिकेशन के बाद वह यूज़रनेम उस अकाउंट के लिए सुरक्षित कर दिया जाएगा ताकि कोई और व्यक्ति उसे क्लेम न कर सके।
- यह सिस्टम ब्रांड्स और क्रिएटर्स को अपनी ऑनलाइन पहचान सुरक्षित रखने में मदद करेगा।