माइक्रोसॉफ्ट ने चेताया: Windows 11 में लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड आइकन गायब होने की समस्या,
जानें कैसे लॉगिन करना है
9 days ago
Written By: Aniket Prajapati
माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 उपयोगकर्ताओं के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है। हालिया अपडेट के बाद कुछ कंप्यूटरों और लैपटॉपों पर लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड से लॉग इन करने का आइकन दिखाई नहीं दे रहा। यह समस्या उन मशीनों पर सामने आई है जिनमें Windows 11 24H2 या 25H2 के साथ अगस्त 2025 का KB5064081 नॉन-सिक्योरिटी प्रीव्यू अपडेट या उससे बाद के वर्जन इंस्टॉल हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि यह सिर्फ एक इंटरफेस (UI) बग है — पासवर्ड से लॉगिन की सुविधा अभी भी मौजूद है और काम कर रही है, बस यूजर को माउस कर्सर को उस स्थान पर ले जाना होगा जहां आइकन दिखना चाहिए।
क्या हो रहा है और किसे प्रभावित कर रहा है
इस बग के कारण कुछ उपयोगकर्ताओं को लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड का बटन नहीं दिखता। आमतौर पर Windows पासवर्ड का विकल्प तब दिखाता है जब PIN या फिंगरप्रिंट जैसे अन्य साइन-इन विकल्प न हों। पर इस बग में भले ही अन्य विकल्प मौजूद हों, पासवर्ड का आइकन गायब दिखाई दे रहा है। प्रभावित यूजर वही हैं जिनके सिस्टम पर बताए गए अपडेट्स लगे हुए हैं।
लॉगिन कैसे करें — आसान तरीका
माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक जानकारी के अनुसार पासवर्ड अभी भी उपलब्ध है। समस्या का कामचलाऊ समाधान यह है कि आप माउस का कर्सर उस स्थान पर ले जाएँ जहाँ आमतौर पर पासवर्ड आइकन होता है। कर्सर वहां ले जाते ही पासवर्ड का प्लेसहोल्डर दिखाई देगा और आप उस पर क्लिक कर के पासवर्ड दर्ज कर सकेंगे और सामान्य तरीके से लॉगिन कर पाएँगे।
माइक्रोसॉफ्ट की टिप्पणी और पिछली समस्याएँ
माइक्रोसॉफ्ट ने सपोर्ट डॉक्यूमेंट में यह स्पष्ट किया है और यूजर्स को घबराने से मना किया है। कंपनी समय-समय पर अपडेट्स के कारण आने वाली दिक्कतों को ठीक कर देती है। इस साल अगस्त के अपडेट से जुड़ी कुछ और समस्याएं भी रिपोर्ट हुई थीं — जैसे DRM प्रोटेक्टेड वीडियो का फ्रीज होना, नॉन-एडमिन यूजर का ऐप इंस्टॉल न कर पाना, NDI स्ट्रीमिंग में लैग और विंडोज रीसेट-रिकवरी से जुड़ी दिक्कतें। माइक्रोसॉफ्ट ने उन बग्स को पहले ही ठीक किया था और इस बग पर भी जल्द समाधान की दिशा में काम करने की उम्मीद है।
यूजर्स को क्या करना चाहिए
अगर आप Windows 11 यूजर हैं और यह समस्या आ रही है तो फिलहाल माउस-कर्सर वर्कअराउंड अपनाएँ। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आपका सिस्टम और अपडेट्स सुरक्षित और बैकअप किए हुए हों। माइक्रोसॉफ्ट के अगले पैच या अपडेट का इंतजार करें — कंपनी विशेषकर ऐसे UI बग्स को जल्दी सुलझाती है।