सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल,
सुरक्षित तरीके और जरूरी सावधानियां
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है। ऐसे में रूम हीटर का इस्तेमाल करने की तैयारी करना जरूरी है। अगर आपके पास हीटर है तो इसे इस्तेमाल करने से पहले उसकी वायरिंग, प्लग और हीटिंग रॉड की जांच कर लें। वहीं, अगर आप नया हीटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसके सुरक्षित इस्तेमाल के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स को जानना आवश्यक है।
हीटर का सही स्थान और वेंटिलेशन
हीटर चलते समय कमरे को पूरी तरह बंद नहीं करना चाहिए। कमरे में हवा आने-जाने की व्यवस्था रखें ताकि ऑक्सीजन की कमी न हो और सांस लेने में परेशानी न हो। हीटर को हमेशा समतल और सुरक्षित जगह पर रखें। अगर इसे किसी मेज पर रखना हो तो बैलेंस बनाने के लिए सतह को सही तरीके से सेट करें और आग लगने के खतरे को कम करें।
रात में हीटर का इस्तेमाल
रात भर हीटर चलाकर सोना खतरनाक हो सकता है। इससे कमरे में कार्बन-मोनोक्साइड गैस जमा हो सकती है, जो सांस घुटने का कारण बन सकती है। कई घटनाओं में रात भर हीटर चलाने से लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए, सोने से पहले हीटर चलाकर कमरे को गर्म करें और बाद में इसे बंद कर दें।
हीटर और पानी की दूरी
हीटर को कभी भी पानी के पास न रखें। यह एक इलेक्ट्रिक डिवाइस है और पानी के संपर्क में आने से बिजली का खतरा हो सकता है। बाथरूम या किसी भी पानी के स्रोत के पास हीटर का इस्तेमाल न करें।
हीटर की स्थिति और बच्चों से सुरक्षा
हीटर को कमरे के बीच में रखें ताकि यह पूरे कमरे को समान रूप से गर्म कर सके। इसे अपने शरीर के पास न रखें ताकि त्वचा जलने का डर न हो। खासतौर से बच्चों की पहुंच से दूर रखें और उन्हें पहले से बता दें कि हीटर के पास नहीं जाना है। सर्दियों में रूम हीटर का सुरक्षित इस्तेमाल इन सावधानियों का पालन करके ही संभव है। इससे ना केवल आप गर्म रहेंगे बल्कि हादसों से भी बचेंगे।