अब महिलाओं को मिलेगी सस्ती कार लोन डील! बैंक दे रहे हैं खास छूट,
जानिए कैसे उठाएं फायदा
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
क्या आप भी अपनी ड्रीम कार खरीदने का सोच रही हैं? तो यह आपके लिए खुशखबरी है! अब देश के बड़े बैंक महिला ग्राहकों के लिए खास कार लोन ऑफर ला रहे हैं। इन ऑफर्स में ब्याज दरों से लेकर प्रोसेसिंग फीस तक में छूट दी जा रही है। यानी अब कार खरीदना महिलाओं के लिए पहले से कहीं आसान और सस्ता होने वाला है।
महिलाओं को मिल रहा है खास फायदा
बैंक अब महिला कार लोन आवेदकों को सामान्य दरों की तुलना में करीब 5 से 10 बेसिस पॉइंट (0.05% से 0.10%) तक सस्ता लोन दे रहे हैं। इसका मतलब है कि आपकी EMI कम होगी और जेब पर बोझ भी घटेगा। सिर्फ ब्याज दर ही नहीं, बैंक प्रोसेसिंग फीस में भी राहत दे रहे हैं। कैनरा बैंक जैसे सरकारी बैंक महिलाओं को 0.50% तक कम ब्याज और ऑन-रोड प्राइस का 90% तक फंडिंग दे रहे हैं। कुछ मामलों में तो बैंक पूरी ऑन-रोड कीमत तक का लोन देने को तैयार हैं। यानी डाउन पेमेंट की टेंशन अब खत्म!
इन शर्तों को पूरा कर महिलाएं उठा सकती हैं फायदा
अगर आप भी इस स्कीम का फायदा लेना चाहती हैं, तो कुछ जरूरी शर्तों का पालन करना होगा:
प्राथमिक आवेदक: लोन के लिए महिला को ही मुख्य आवेदक होना जरूरी है।
वाहन का रजिस्ट्रेशन: कार महिला के नाम पर रजिस्टर होनी चाहिए।
उम्र सीमा: 21 से 65 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
दस्तावेज़: वैध KYC और आय का प्रमाण जरूरी है।
क्रेडिट स्कोर: 750 या उससे ज्यादा स्कोर होने पर मंजूरी में आसानी होगी।
बैंक इन आवेदनों के लिए प्रोसेस को भी आसान बना रहे हैं। अब कम दस्तावेज़, तेज़ अप्रूवल और आसान प्रोसेस से महिलाएं बिना किसी झंझट के लोन पा सकती हैं।
बैंक क्यों दे रहे हैं ये खास ऑफर?
वित्त विशेषज्ञ अमित सेठिया बताते हैं कि इन स्कीमों का मकसद महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता और भागीदारी को बढ़ाना है। बैंक मानते हैं कि महिलाएं जिम्मेदार उधारकर्ता होती हैं, इसलिए उनके लिए बेहतर शर्तें बनाई जा रही हैं। इन कदमों से महिलाओं को संपत्ति मालिक (Asset Owner) बनने का अवसर मिलेगा और देश में फाइनेंशियल इनक्लूजन यानी आर्थिक समावेशन भी बढ़ेगा। साथ ही, त्योहारी सीजन में बैंक इन ऑफर्स के जरिए क्रेडिट डिमांड को भी बढ़ावा देना चाहते हैं।